ETV Bharat / city

त्रिलोकपुरी में लावारिस बैग की हुई पहचान, शख्स को बुलाया गया

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 4:50 PM IST

delhi-police-received-a-call-from-trilokpuri-area-regarding-two-unidentified-bags
delhi-police-received-a-call-from-trilokpuri-area-regarding-two-unidentified-bags

14:10 January 19

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मेट्रो पिलर के पास लावारिस बैग मिले थे. उसमें लैपटॉप, चार्जर और कागजात बरामद हुए. इसके बाद उस शख्स को बुलाया गया है.

त्रिलोकपुरी में दो लावारिस बैग मिले

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में लावारिश बैग मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते ने बैग की जांच की तो बैग से लैपटॉप, चार्जर और कागजात बरामद हुए.

पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि कल्याणपुरी थाना अंतर्गत त्रिलोकपुरी में मेट्रो पिलर संख्या 59 के पास दो लावारिस बैग को लेकर सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पुलिस बल की टीम पहुंची. आसपास के इलाके का घेराव करक क्षेत्र को खाली कराया गया. दमकल की टीम और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.

बैग की जांच की गई तो बैग में लैपटॉप, चार्जर और कागजात बरामद हुए. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बैग में बरामद कागज सोमेश गुप्ता नाम के शख्स के हैं. सोमेश गुप्ता से संपर्क कर उन्हें बुलाया गया है.

आपको बता दें कि बीते हफ्ते गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिश बैग बरामद हुआ था, जिसकी जांच की गई तो बैग में आईईडी बम बरामद हुआ था. एनएसजी के बम डिस्पोजल दस्ते ने बम को डिफ्यूज किया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है.

इस वक्त दिल्ली में परेड की तैयारी चल रही है. साथ ही आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और संबंधित एजेंसी दिल्ली में मॉक ड्रिल भी कर रही हैं. यह आयोजन गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी भी बड़े आतंकवादी हमले से निपटने ओर तैयारियों को परखने के लिए किया जा रहा है.

Last Updated :Jan 19, 2022, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.