ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: ब्लैक डे को लेकर तैयार दिल्ली पुलिस, कोविड नियम तोड़ने पर होगा एक्शन

author img

By

Published : May 25, 2021, 9:14 PM IST

किसान आंदोलन को छह महीने पूरे होने के मौके पर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा बुधवार को बॉर्डर पर ब्लैक डे मनाने की घोषणा की गई है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे.

Chinmay Biswal
चिन्मय बिस्वाल

नई दिल्लीः किसान आंदोलन को छह महीने पूरे होने के मौके पर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा बुधवार को बॉर्डर पर ब्लैक डे मनाने की घोषणा की गई है. इस घोषणा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वह कोविड-19 नियमों का पालन करें. कोई इसका उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

दिल्ली में किसानों का धरना.

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण का कहर हाल ही में सभी ने देखा है. दिल्ली में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने एवं सरकार के तमाम प्रयासों के बाद संक्रमण की दर में कमी आई है. अभी भी लोगों के जहन में, वह भयानक मंजर है, जो कुछ दिन पहले कोरोना के चलते देखने को मिला था. ऐसे में किसी भी शख्स को कोविड-19 नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. उनके ऐसा करने से एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं और दिल्लीवासियों की जान को खतरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: छोटी आंत में मिला ब्लैक फंगस, डॉक्टर्स का दावा देश का पहला केस

बॉर्डर पर तैनात है पुलिस, लेगी सख्त एक्शन

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल का कहना है कि अभी के समय में बॉर्डर पर पहले से ही सुरक्षा बल तैनात हैं. इसके अलावा दिल्ली के सभी प्रमुख पॉइंट पर भी पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरीके का मार्च ना निकाले. इसके अलावा किसी भी जगह पर एकत्रित ना होने की अपील भी उन्होंने की है. इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा. उन्होंने बताया कि इस अपील के बावजूद, अगर कहीं पर लोगों के एकत्रित होने का मामला सामने आता है, तो ऐसे में दिल्ली पुलिस द्वारा उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.