ETV Bharat / city

रोहित जोशी की खोली गई एलओसी, दुष्कर्म के मामले में है वांछित

author img

By

Published : May 23, 2022, 3:57 PM IST

दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे मंत्री के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया है. इस मामले में लगभग दो सप्ताह से पुलिस टीम रोहित जोशी की तलाश में दबिश दे रही है. लेकिन अभी तक वह उनके हाथ नहीं लग सका है. उधर रोहित जोशी ने दिल्ली हाईकोर्ट में एफआईआर रद्द करने की याचिका दायर कर रखी है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे मंत्री के बेटे रोहित जोशी (Rohit Joshi) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर (look out circular) जारी करवाया है. इसे भारत के सभी एयरपोर्ट पर दिया गया है ताकि अगर वह सफर करे तो उसे एयरपोर्ट पर पकड़ लिया जाए. उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने इसकी पुष्टि की है. इस मामले में लगभग दो सप्ताह से पुलिस टीम रोहित जोशी की तलाश में दबिश दे रही है. लेकिन अभी तक वह उनके हाथ नहीं लग सका है. उधर रोहित जोशी ने दिल्ली हाईकोर्ट में एफआईआर रद्द करने की याचिका दायर कर रखी है.

जानकारी के अनुसार रोहित जोशी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाली उसकी महिला मित्र ने सदर बाजार थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में युवती ने बताया था कि रोहित बीते कई महीनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. वह उसका अश्लील वीडियो तैयार कर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देता है. इस धमकी से डरकर वह उसके साथ जयपुर, उत्तराखंड और दिल्ली में उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि बीते मार्च महीने में उसके साथ सदर बाजार स्थित एक होटल में रोहित जोशी ने दुष्कर्म किया था.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले ज़ीरो एफआईआर दर्ज कर इस मामले को जयपुर भेज दिया था. लेकिन बाद में इसे रेगुलर एफआईआर में तब्दील कर दिया गया था. इस मामले में आरोपी बनाया गया रोहित जोशी राजस्थान के मंत्री महेश जोशी का बेटा है. पुलिस उसकी तलाश में 15 मई को जयपुर स्थित उसके घर पहुंची थी. लेकिन वह घर पर नहीं मिला था. पुलिस वहां पर परिवार के सदस्यों को एक नोटिस देकर आई थी जिसमें रोहित जोशी को 18 मई सुबह 9 बजे सदर बाजार थाने में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था. लेकिन वह पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ें : 100 करोड़ की जमीन घोटाले मामले में लेखपाल सस्पेंड

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में छानबीन के दौरान उन्हें पता चला है कि रोहित जोशी उत्तराखंड में छिपा हुआ था. वह उत्तराखंड से लखनऊ चला गया था. इसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया है ताकि एयरपोर्ट से सफर करते समय उसे पकड़ा जा सके. इसके अलावा वह विदेश भी नहीं भाग पायेगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.