ETV Bharat / city

कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 5:10 PM IST

delhi police  corona guidelines  rajouri garden police station  lockdown in delhi  दिल्ली पुलिस कमिश्नर  राजौरी गार्डन थाना पुलिस  कोरोना गाइडलाइन का उल्लंधन
राजौरी गार्डन थाना पुलिस की पहल

दिल्ली पुलिस कमिश्नर (police commissioner) के दिशानिर्देश और वेस्ट जिले डीसीपी के निर्देशन में राजौरी गार्डन थाना पुलिस (rajouri garden police station) बच्चों के माध्यम से रेड लाइट पर लोगों को लॉकडाउन (lockdown) का पालन करने की अपील कर रही है.

नई दिल्ली: राजधानी में लगातार दिल्ली पुलिस (delhi police) कोरोना गाइडलाइन (corona guidelines) का उल्लंधन करने वालों के चालान कर रही है. दिल्ली पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग नियम तोड़ रहे हैं. वहीं अब पुलिस कमिश्नर (police commissioner) के दिशानिर्देश और वेस्ट जिले डीसीपी के निर्देशन में राजौरी गार्डन थाना पुलिस (rajouri garden police station) बच्चों के माध्यम से रेड लाइट पर लोगों को लॉकडाउन (lockdown) का पालन करने की अपील कर रही है.

राजौरी गार्डन थाना पुलिस की पहल

अब बच्चों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही दिल्ली पुलिस

ये भी पढ़ें: दिल्ली में होगी शराब की होम डिलीवरी

राजा गार्डन चौक पर बच्चे हाथ में प्लेकार्ड लेकर यहां से गुजरने वाले लोगों को कोरोना गाइडलाइन्स (corona guidelines) का पालन करने का संदेश दे रहे हैं. वहीं इलाके की एसीपी और राजौरी थाना एसएचओ लोगों को मास्क वितरण करने के साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करने की अपील कर रहे हैं. एसीपी का कहना है कि पुलिस की यह कोशिश है कि लोग किसी भी तरह की चूक नहीं करें.

बच्चे को सुधारने की एक कोशिश

दरअसल राजौरी गार्डन एसएचओ के अनुसार इन बच्चों की अलग-अलग दिलचस्पी के हिसाब से इनकी प्रतिभा के आधार पर इन्हें दूसरे कामों में लगाया जाएगा साथ ही इनके माता-पिता को भी यहां से हटाकर एनजीओ के साथ मिलकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फैक्टरी खुलीं पर रॉ मटेरियल नहीं मिलने से परेशान मालिक, जहां मिल रही चीज़ें वहां दोगुने तक रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.