ETV Bharat / city

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा बीटिंग रिट्रीट समारोह, ट्रैफिक में भी रहेगा बदलाव

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 1:36 PM IST

बीटिंग रिट्रीट समारोह में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बड़ी संख्या में VVIP लोग शामिल होंगे. यह समारोह विजय चौक पर आयोजित किया जाएगा. इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दोपहर बाद इस क्षेत्र में आने से बचें.

delhi update news
बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए ट्रैफिक नियम

नई दिल्ली : विजय चौक पर आज शाम बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बड़ी संख्या में वीवीआइपी लोग शामिल होंगे. इसे ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. दोपहर दो बजे के बाद से इस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही बंद हो जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह दोपहर बाद इस क्षेत्र में आने से बचें.

पुलिस के अनुसार इस बार का बीटिंग रिट्रीट समारोह बेहद खास होने वाला है. पहली बार ड्रोन उड़ाए जाएंगे और लाइट शो आयोजित होगा. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. नई दिल्ली इलाके में जहां जमीन से आसमान तक की पहरेदारी हो रही है तो वहीं अन्य जिलों में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. खासतौर से नई दिल्ली की ऊंची इमारतों पर शूटर तैनात किए गए हैं ताकि वह बड़े हिस्से पर नजर रख सकें. दिल्ली के सभी बॉर्डर वाले क्षेत्र में भी वाहनों की कड़ी जांच करने के बाद उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है.

delhi update news
बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए ट्रैफिक नियम
ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के अनुसार शनिवार को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए विजय चौक सहित नई दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इस दौरान आम गाड़ियों के लिए विजय चौक एवं राजपथ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद से लेकर कृषि भवन, रायसिना रोड पर कृषि भवन से विजय चौक और राजपथ पर विजय चौक से सी हेक्सागन तक गाड़ियों की आवाजाही दोपहर 2 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक बंद रहेगी. लोगों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.


पुलिस के अनुसार, सुरक्षा कारणों से दो मेट्रो स्टेशनों को समारोह के दौरान बंद रखने का फैसला किया गया है. दोपहर दो बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेंगे. यहां पर अंदर जाने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर येलो लाइन और वॉयलेट लाइन के बीच इंटरचेंज की सुविधा यात्रियों के लिए रहेगी.

ये भी पढ़ें : SBI ने तीन महीने की गर्भवती महिलाओं को बताया Temporarily Unfit, DCW ने थमाया नोटिस


बसों के लिए यह इंतजाम

  • ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दोपहर दो बजे के बाद डीटीसी सहित अन्य बसों के रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा.
  • केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसों को विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, पंचशील मार्ग, बोलीवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड होते हुए शेख मुजीबुर मार्ग जाना होगा.
  • केंद्रीय सचिवालय को जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी और कालीबाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग, शंकर रोड होते हुए वापस जाएंगी.
  • कनॉट प्लेस के लिए जाने वाली बसें मंदिर मार्ग, कालीबाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग होते हुए कनाट प्लेस पहुंचेंगी. वापसी में भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड, मंदिर मार्ग, शंकर रोड, वंदे मातरम मार्ग होते हुए वापस जाएंगी.
  • दक्षिणी दिल्ली से तुगलक रोड के रास्ते जाने वाली बसें अरविंदो मार्ग चौक से सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, सिमोन बोलीवर मार्ग होते हुए वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड और पार्क स्ट्रीट जाएंगी. मंडी हाउस से फिरोजशाह रोड होते हुए कनॉट प्लेस, बाराखंबा रोड, शिवाजी स्टेडियम तक बसें जा सकती हैं. वहीं वापसी में यह बसें कस्तूरबा गांधी मार्ग एवं बराखम्बा रोड होते हुए जाएंगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.