ETV Bharat / city

वीकेंड कर्फ्यू में बिना वजह घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई कर रही है दिल्ली पुलिस

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 6:09 PM IST

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर गिनती के वाहन चलते नजर आए. पाबंदियों के बावजूद लोग तरहत-तरह के बहाने बनाकर सड़कों पर निकले. ऐसे में वज़ीराबाद पुलिस ने दर्जनों लोगों के साथ ही वाहनों का भी चालान किया.

delhi-police-is-taking-action-against-leaving-house-without-any-reason-during-weekend-curfew
delhi-police-is-taking-action-against-leaving-house-without-any-reason-during-weekend-curfew

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने लगातार बढ़ते ओमिक्रोन संक्रमण को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया है. शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू की व्यवस्था बनाई गई है. इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती की जा रही है. सड़कों पर जगह-जगह पिकेट चेकिंग चल रही है. तमाम सख्ती के बावजूद लोग सड़कों पर देखने को मिल रहे हैं. बिना वैलिड पास और जरूरत के सड़कों पर निकलने वालों का पुलिस चालान कर रही है.

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी काम के लिए घर से निकलने वाले लोगों के लिए ई-पास की सुविधा मुहैया कराई है. अगर किसी को ई-पास जारी नहीं किया जा सका है. तो वह अपना वैलिड आई कार्ड दिखाकर जा सकता है. इसके बाद भी कुछ लोग ई-पास और वैलिड आई कार्ड के बगैर सड़कों पर वाहन दौड़ाते मिले. पुलिस ने ऐसे लोगों का चालान किया है.

वीकेंड कर्फ्यू में बिना वजह घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई कर रही है दिल्ली पुलिस



वजीराबाद थाने के SHO भास्कर शर्मा ने अपनी टीम के साथ बारिश के दौरान वजीराबाद के बाहरी रिंग रोड पर वाहनों की चेकिंग की. इस अभियान के दौरान कई ऐसे वाहन भी सड़क पर दिखाई दिए. जिनमें तय तादाद से ज्यादा सवारियां बैठी नजर आईं. लोग बिना मास्क के भी नजर आए. ऐसे में लोगों का चालान काटकर पुलिस ने उन्हें चेतावनी देते हुए जाने दिया.

Delhi Police is taking action against leaving house without any reason during weekend curfew
वीकेंड कर्फ्यू में बिना वजह घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई कर रही है दिल्ली पुलिस

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का असर! तमाम इलाकों में पसरा सन्नाटा, सड़कें भी खाली

इस दौरान पुलिस टीम ने दो दर्जन से ज्यादा चालान काटे. चालान से बचने के लिए कई लोगों के अनोखे बहाने भी थे. किसी को सैलरी बांटने जाना था, तो किसी को अपने रिश्तेदार के घर दावत पर जाना था. तमाम सख्तियों के बावजूद लोगों में कोरोना का न खौफ नजर आ रहा है और न ही जागरूक नागरिक की तरह लोग एहतियात बरत रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.