ETV Bharat / city

उदयपुर की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 9:37 PM IST

उदयपुर में जिस तरह की बर्बरता देखने को मिली उस घटना के बाद न सिर्फ राजस्थान में बल्कि देशभर में एक तनाव का माहौल बन गया है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस अपने स्तर पर लोगों के बीच धार्मिक सद्भाव बनाने के लिए लगातार पहल कर रही है.

delhi update news
अमन कमेटी के साथ दिल्ली पुलिस की बैठक

नई दिल्ली : राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या मामले के बाद से दिल्ली पुलिस न सिर्फ सतर्क है बल्कि लोगों के बीच सामाजिक सौहार्द बढ़ाने के लिए अमन कमेटी के साथ-साथ बैठक भी कर रही है. वेस्ट जिले के तिलक नगर और हरी नगर थाना इलाके में सभी धर्म के लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए. थाने के एसएचओ ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के अफवाह पर ध्यान न दें. किसी के बहकावे में आकर माहौल को खराब करने की कोशिश न करें.

दिल्ली पुलिस ने अमन कमेटी से जुड़े सभी धर्म के लोगों को यह जिम्मेदारी दी है कि वह अपने-अपने इलाके में लोगों को अफवाह से बचने के बारे में सलाह दें. अपने-अपने इलाके में जानने वालों के बीच किसी वीडियो को लेकर तनाव न उत्पन्न करें. अगर किसी तरह की हरकत करता कोई पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

  • ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.