ETV Bharat / city

लॉकडाउन: दिल्ली पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर 1156 लोगों ने मांगी सहायता

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 8:56 PM IST

delhi police helpline number recived more than thousand call in singel day during lockdown
दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान हेल्पलाइन नंबर पर आई 419 कॉल दिल्ली के बाहर से संबंधित थी, जिन्हें संबंधित राज्यों के हेल्पलाइन नंबरों पर भेजा गया है. 68 कॉल नो फूड नो मनी से संबंधित थे, जिन्हें उनके पते पर सीधे राहत के लिए विभिन्न एनजीओ को भेज दिया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा लॉकडाउन से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 23469526 जारी किया गया था. जिस पर अभी तक 3796 कॉल दिल्ली पुलिस को प्राप्त हो चुके हैं. अगर बात पिछले 24 घंटे की करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इस हेल्पलाइन नंबर पर कुल 1156 कॉल प्राप्त हुए हैं.


विभिन्न विभागों को भेजी जा रही है शिकायतें

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान हेल्पलाइन नंबर पर आई 419 कॉल दिल्ली के बाहर से संबंधित थी, जिन्हें संबंधित राज्यों के हेल्पलाइन नंबरों पर भेजा गया है. 68 कॉल नो फूड नो मनी से संबंधित थे, जिन्हें उनके पते पर सीधे राहत के लिए विभिन्न एनजीओ को भेज दिया गया है. 32 कॉल चिकित्सा मुद्दों पर आधारित थी, जिन्हें उचित सलाह के माध्यम से हल किया गया. 423 कॉल मूवमेंट पास से संबंधित थी, जिनमें कॉल करने वालों को अपने क्षेत्र के एडिशनल डीसीपी कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी गई.


कोरोना वायरस से जुड़े थे 7 कॉल

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से जुड़े 7 कॉल प्राप्त हुए थे. जिन्हें कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर 23978046 और 1075 नंबर पर कॉल करने की सलाह दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.