फर्जी शॉपिंग वेबसाइट बनाकर 25 करोड़ की लूट, 10 हजार से ज्यादा लोग बने शिकार

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 10:31 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों रुपये की लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने, तो आरोपियों ने पिछले 3 सालों में 10 हजार से ज्यादा लोगों से 25 करोड़ से भी ज्यादा की चीटिंग की है. पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने फर्जी शॉपिंग वेबसाइट बनाकर करोड़ों रुपये की लूट करने के आरोपियों को दबोच लिया है. आरोपियों की पहचान पश्चिम विहार के विजय अरोड़ा, निलोठी एक्सटेंशन के मनमीत, अवतार सिंह, बिजवासन के राजकुमार और रानी बाग के प्रदीप कुमार के रूप में हुई है.

दरअसल, आरोपियों द्वारा फर्जी शॉपिंग साइट बनाकर काफी सस्ते रेट पर प्रोडक्ट खरीदने का लालच वाला एड देकर सर्च इंजन पर प्रमोट किया जाता था. इनके द्वारा मोबाइल, टैब, डेनिम जींस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि प्रोडक्ट सस्ते दामों का ऑफर दिया जाता था. सस्ती कीमत पर पसंद की चीज लेने की चाह में लोग फर्जी वेबसाइट पर पेमेंट कर आर्डर करते थे. पेमेंट मिल जाने के बाद भी ये प्रोडक्ट की डिलीवरी नहीं करते थे. किसी कस्टमर द्वारा बहुत ज्यादा कंप्लेंट और परेशान किया जाता था, तो ये बहुत ही घटिया किस्म का प्रोडक्ट भेज देते थे, जो उनके किसी काम का नहीं होता था.

बड़े पैमाने पर हुई ठगी के मामले को देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस के इंस्पेक्टर विजेंदर, एसआई पवन, एसआई अवधेश, हेड कांस्टेबल नीरज पांडेय और उनकी टीम को मामले की जांच में लगाया गया. जांच में जुटी टीम ने सीवाईपीएडी लैब की सहायता से टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन शुरू करते हुए शॉपिंग साइट की मोबाइल नंबरों का विश्लेषण करते हुए मनी ट्रेल का पता लगाया और छापेमारी कर मास्टरमाईंड विजय अरोड़ा को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने खराब क्वालिटी के कई प्रोडक्ट भी बरामद किए.

जांच और आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बाकी आरोपियों को भी उनके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों ने मिलकर बुक माई टैब, दी रिपड जींस, डेली पोशाक, फेमीदुकान, नारिदुकान, पाराबाज़ार और अन्य नामों के 60 से भी ज्यादा फर्जी शॉपिंग साईट से 10 हजार से भी ज्यादा लोगों से ठगी की. पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है.

इसे भी पढ़ें:ब्लैकमेल करने वाले हैकर्स की रडार पर युवतियों के मोबाइल और सोशल मीडिया, जानिए कैसे बचें

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: GST रिफंड घोटाले से जुड़े 6 आरोपी चढ़े साइबर क्राइम यूनिट के हत्थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.