ETV Bharat / city

चंद्रा बंधु मामले में 37 जगहों पर क्राइम ब्रांच की छापेमारी, मोबाइल और दस्तावेज सीज

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 7:08 PM IST

delhi-police-crime-branch-raids-at-37-place-in-chandra-brothers-case
delhi-police-crime-branch-raids-at-37-place-in-chandra-brothers-case

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चंद्रा बंधु मामले में 37 जगहों पर छापेमारी की. साथ ही मोबाइल और दस्तावेज सीज किये.

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में चंद्र बंधुओं के साथ मिलीभगत करने वाले जेल अधिकारियों के ठिकानों पर सोमवार को क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की. क्राइम ब्रांच द्वारा कुल 37 जगहों पर छापेमारी की गई जिनमें जेल अधिकारियों के अलावा चंद्रा बंधुओं के घर एवं कर्मचारियों के घर भी शामिल हक़ीन. यहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. इन्हें खंगालकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: उपहार सिनेमा त्रासदी: सुशील अंसल और गोपाल अंसल की सजा पर सुनवाई टली

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में चंद्रा बंधुओं के खिलाफ मामला चल रहा था. इस मामले में अजय चंद्रा और संजय चंद्रा को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल से मुंबई की तलोजा सेंट्रल जेल और आर्थिक रोड जेल में शिफ्ट किया गया था. बीते 12 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले को लेकर करप्शन एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि अजय चंद्रा और संजय चंद्रा के साथ 32 जेल अधिकारी मिले हुए थे.

पढ़ें: राम जन्मभूमि मामले के वकील को सुरक्षा देने पर दोबारा विचार करे दिल्ली पुलिस: हाई कोर्ट

25 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में 37 जगहों पर छापेमारी की है. इसमें यूनाइटेड लिमिटेड के मालिक रमेश चंद्रा, अजय चंद्रा और संजय चंद्रा एवं उनके कर्मचारियों के ठिकाने शामिल हैं. इसके अलावा तिहाड़ जेल संख्या 7 के पूर्व सुपरीटेंडेंट, पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, हेड वार्डर, वार्डर और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. यहां से मोबाइल फोन एवं दस्तावेज क्राइम ब्रांच द्वारा सीज किए गए हैं. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है. इस मामले में 32 जेल कर्मचारियों पर प्रशासन द्वारा एक्शन लिया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.