ETV Bharat / city

VC के जरिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने विकासपुरी थाने की पुलिस टीम को किया सम्मानित

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 6:57 AM IST

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने विकासपुरी थाने की पुलिस टीम को सम्मानित किया. दरअसल पुलिस टीम ने एक करोड़ की रंगदारी मामले को सुलझाते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Police team of Vikaspuri police station received the honor
विकासपुरी थाने की पुलिस टीम को मिला सम्मान

नई दिल्ली: वेस्ट जिले के विकासपुरी थाना इलाके में एक करोड़ की रंगदारी के मामले को सुलझाते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सम्मानित किया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने विकासपुरी एसएचओ महेंद्र दहिया, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह और संदीप मौन की पुलिस टीम को असाधारण कार्य पुरस्कार से सम्मानित किया.

विकासपुरी थाने की पुलिस टीम को मिला सम्मान


बता दें कि यह पुरस्कार वेस्ट पुलिस के जिला मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मौजूद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव और दिल्ली पुलिस के अन्य आला अधिकारियों की उपस्थिति में वेस्ट डीसीपी दीपक पुरोहित द्वारा दिया गया. विकासपुरी थाने की पुलिस टीम द्वारा किए गए इस कार्य के बाद पुलिस कमिश्नर और वेस्ट डीसीपी दीपक पुरोहित समेत कई पुलिस अधिकारियों ने भी उनकी प्रशंसा की और इसी के साथ-साथ उन्हें प्रेरित भी किया कि वह भविष्य में भी इसी तरह के कार्य करते रहे, ताकि आने वाले समय में अन्य पुलिसकर्मी भी उनके बहादुरी और जज्बे को देखकर प्रेरित हो सकें.


आपको बता दें कि इसी तरह दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आदर्श नगर, मुखर्जी नगर, साउथ वेस्ट एटीएस और नांगलोई पुलिस को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असाधारण कार्य पुरस्कार से सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.