ETV Bharat / city

दिल्ली में महिलाओं और बच्चियों को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 5:51 PM IST

सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम
सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम

दिल्ली में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस आयोजन के आखिरी दिन दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना और भारतीय बॉक्सर अरुंधति बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं.

नई दिल्ली : आज कल हो रही लगातार घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से छात्राओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं छात्रा को किसी भी अप्रिय परिस्थितियों का सामना करने लिए तैयार करना है. उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. दिल्ली पुलिस महिलाओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेंनिंग दे रही है. सोमवार को कार्यक्रम का समापन समारोह किया गया. त्याग राज स्टेडियम में समापन समारोह हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना, स्पेशल सीपी मुकेश कुमार मीणा और भारतीय महिला बॉक्सर पूजा रानी शामिल हुईं. उन्होंने छात्रों की हौसला अफजाई की. उन्हें किस तरीके से अपनी आत्मरक्षा करनी है और कैसे महिलाओं को आगे बढ़ना चाहिए उसको लेकर उन्हें जानकारियां दी गईं.

इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी मुकेश मीणा ने कहा क‍ि आज का प्रोग्राम बहुत अच्छा रहा. दिल्ली पुलिस के सहयोग से पिछले तीन महीनों में 10,000 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है. इनमें छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर में सभी को भाग लेना चाहिए और आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए. कभी महिलाएं या लड़कियां अकेले फंस जायें और उनके साथ कुछ अनहोनी की आशंका हो तो इस परिस्थित‍ि से वो कैसे बाहर निकलें. इसका भी तरीका बताया जायेगा. साल 2003 से हर साल दिल्ली पुलिस महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखा रही है. दिल्ली पुलिस की तरफ से आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे.

समारोह में पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर

भारतीय बॉक्सर अरुंधति ने बताया कि उन्हें आज काफी खुशी है. ऐसे प्रोग्राम में उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया. काफी अच्छा लगता है जब कार्यक्रम में आप को विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया जाता है. खासकर मैं उन छात्रों के लिए कहना चाहूंगी कि जो भी काम करें मन से, लगन से, मेहनत से करें. एक दिन सफलता जरूर हासिल होगी. अगर मंजिल को कोई ठान ले तो उसको पाना मुश्किल नहीं है. इसके लिए कठिन परिश्रम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि वह आगे यही कहना चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा छात्राएं आत्मनिर्भरता के गुर सीखें और जिसे जिस फील्ड में अपना कैरियर बनाना है, उसके लिए मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ में काम करें सफलता जरूर मिलेगी.

इसे भी पढे़ं: Interview: गोल्ड मेडलिस्ट सुप्रिया ने कहा- महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सीखना जरूरी, UP में कराटे को मिले बढ़ावा

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.