ETV Bharat / city

काला जठेड़ी को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी बने लखपति, कमिश्नर ने दी शाबाशी

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:42 PM IST

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने काला जठेड़ी को गिरफ्तार करने वाली स्पेशल सेल टीम की सराहना की है. उन्होंने इस बेहतरीन काम के लिए पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी और इनाम के रूप में सात लाख रुपये देने की घोषणा की.

7 lakh rupees reward to special cell
गिरफ्तार काला जठेड़ी गैंग के सरगना

नई दिल्ली : काला जठेड़ी को गिरफ्तार करने वाली स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट टीम से शनिवार को पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने मुलाकात की. उन्होंने इस बेहतरीन काम के लिए पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी और इनाम के रूप में सात लाख रुपये देने की घोषणा की. इस पूरे ऑपरेशन में 38 पुलिसकर्मियों ने मिलकर लगभग छह महीने की मेहनत के बाद यह गिरफ्तारी की है.

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल की टीम ने शनिवार शाम नए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से मुलाकात की. इस टीम के साथ विशेष आयुक्त नीरज ठाकुर, डीसीपी मनीषी चंद्रा और एसीपी राहुल विक्रम भी मौजूद थे.

7 lakh rupees reward to special cell
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना

ये भी पढ़ें : आनंदपाल की कथित गर्लफ्रेंड लेडी डॉन पर शिकंजा, जानें कैसे शेयर मार्केट से अपराध की दुनिया में रखा कदम

विशेष आयुक्त द्वारा पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को बताया गया कि किस तरह से ऑपेरशन चक्रव्यूह के तहत 6 महीने की कड़ी मेहनत से यह गिरफ्तारी की गई है. इसके लिए 38 पुलिसकर्मियों की टीम काम कर रही थी. पुलिस की यह टीम आरोपी का पीछा करते हुए बीते 15 दिनों में 10 राज्य के अंदर लगभग 10 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुकी थी. इसके बाद उन्हें कामयाबी मिली.

स्पेशल सेल द्वारा किये गए इस महत्वपूर्ण कार्य की पुलिस कमिश्नर ने सराहना की. उन्होंने पुलिस टीम से मुलाकात में उन्हें बधाई देते हुए सात लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है.

7 lakh rupees reward to special cell
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने स्पेशल सेल टीम से की मुलाकात

ये भी पढ़ें : दिलचस्प लव स्टोरी : 47 दिन के प्यार की सजा 67 दिन की जेल, मिली रिहाई तो फूटकर रोई प्रेमिका

गौरतलब है कि स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम वांछित चल रहे कुख्यात बदमाशों को पकड़ने में एक्सपर्ट है. इससे पूर्व उनकी टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे जितेंद्र उर्फ गोगी को भी उसके साथियों सहित गिरफ्तार किया था. काला जठेड़ी की गिरफ्तारी से दिल्ली-एनसीआर के सभी नामी बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.