ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा

author img

By

Published : May 20, 2021, 1:07 PM IST

दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा है, जिनके पास से 4 स्कूटी और 1 बाइक बरामद की गई है.

delhi police caught two vehicle thief
दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़ा

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने देर रात इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. इसके साथ ही गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से एक बटनदार चाकू, एक मोटरसाइकिल,4 स्कूटी बरामद की है. एक आारोपी की पहचान मोहित के रूप में की गई है जबकि दूसरा नाबालिग है. दोनों आरोपी लोधी कॉलोनी इलाके के अलीगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़ा

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए एसएचओ प्रफुल्ल कुमार झा ने वाहन चेकिंग के लिए एक टीम का गठन किया. पुलिस लगातार इलाके में पिकेट लगाकर वाहन चेकिंग कर रही है. इसी कड़ी में करीब रात 9:00 बजे लोधी कॉलोनी के आईजी कैंपर एसआई आनंद कुमार झा, पीएसआई अचल कुमार, एएसआई प्रकाश कॉन्स्टेबल हरीश पिकेट लगाकर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया जो कोटला मुबारकपुर की से ओर आ रहा था. पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क कर्मचारियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.


ये भी पढ़ें: बिल्डर पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली, अस्पताल में कराया भर्ती



4 स्कूटी, 1 बाइक बरामद

जांच करने पर मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई, तलाशी के दौरान नाबालिग के कब्जे से एक बटनदार चाकू मिला, पूछताछ पर आरोपी की पहचान मोहित और एक नाबालिग के रूप में की गई. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार अन्य चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली. आरोपी मोहित के ऊपर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. आरोपी मोहित दसवीं कक्षा पास है. जो नशे की आपूर्ति के लिए चोरी करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.