ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा, 48 कार्टून जब्त

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:22 AM IST

दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा

दिल्ली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 48 कार्टून अवैध शराब भी बरामद की.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 48 कार्टून अवैध शराब के बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित निवासी जेजे कैंप तिगरी नई दिल्ली के रूप में की गई है.

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने (neb sarai police station illegal liquor recovered) मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस क्षेत्र में अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है. इसी बीच नेब सराय थाने के एसएचओ सुरेंद्र राणा ने इलाके में गस्त के लिए एक टीम का गठन किया, जिसमें हेड कांस्टेबल आदित्य कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र और हरीश को नेब सराय क्षेत्र में बीसी की चेकिंग के लिए तैनात कर दिया गया.

गस्त के दौरान रात कली 9:59 बजे (delhi police Illegal liquor smuggler arrested) पुलिसकर्मी न्यू बस्ती जवाहर पार्क खानपुर नई दिल्ली पहुंचे उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा है शक (delhi police patrol illegal liquor smuggler) होने पर उसे चेकिंग के लिए रोका गया और जांच करने पर उसके पास से 24 क्वार्टर हरियाणा ब्रांड के बरामद कर लिए गए जांच करने पर पता चला कि आरोपी के ऊपर पहले भी चार मामले आबकारी अधिनियम के दर्ज है पूछताछ पर उसकी पहचान सुमित निवासी जेजे कैंप तिकड़ी के रूप में हुई फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.