दिल्ली पुलिस ने दो स्नैचर को किया गिरफ्तार, 7 मोबाइल समेत 2 स्कूटी बरामद

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 4:45 PM IST

दिल्ली पुलिस ने दो स्नैचर को किया गिरफ्तार

वेस्ट जिले में बढ़ती स्नैचिंग की वारदातों के बाद पुलिस अलर्ट मोड़ में है और स्नैचरों को पकड़ने के लिए सख्ती दिखा रही, जिसके तहत हरि नगर चौकी पुलिस ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया. (Delhi Police arrested two snatchers, 2 scooties and 7 mobiles recovered)

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों में पिछले कुछ दिनों में स्नैचिंग की घटना में हुई बढ़ोतरी के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है. अपराधियों के खिलाफ वेस्ट जिला पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है और इसके परिणाम भी सामने नजर आने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग थाना पुलिस ने दर्जनभर से अधिक स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस ने दो स्नैचर को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- हरि नगर से दो शातिर स्नैचर गिरफ्तार

दरअसल, 11 सितंबर को हरी नगर इलाके में स्नैचिंग की वारदात सामने आई थी. उसके बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला था और जब पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्नैचर के भागने का रूट देखा तो वह विष्णु गार्डन इलाके की तरफ जाता दिखा. इसके बाद चौकी में तैनात तेजतर्रार पुलिस वालों की टीम बनाकर उस स्नैचर को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें लोकल इनफॉर्मल की मदद भी ली गई.

पहले तिलक नगर इलाके से पुलिस ने 20 वर्षीय स्नैचर साहिबजीत को गिरफ्तार किया. जिसने 11 तारीख की स्नेचिंग की वारदात को कबूल कर लिया. साथ ही जब पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस बात को भी स्वीकारा कि उसके साथ उसका एक साथी भी वारदात में मदद करता था, जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने विष्णु गार्डन से उसे भी गिरफ्तार कर लिया. उस आरोपी का नाम कैप्टन उर्फ काला है. इनके कब्जे से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन के साथ-साथ दो स्कूटी भी बरामद की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जहां साहिबजीत पर पहले से 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरे स्नैचर कैप्टन पर एक आपराधिक मामला दर्ज है. पुलिस के अनुसार यह दोनों हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी और अन्य इलाकों में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.