ETV Bharat / city

मंगोलपुरी पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, दो देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 12:14 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली की मंगोलपुरी थाना पुलिस ने दो बदमाशों को अवैध हथियार (delhi police arrested two miscreants) के साथ दबोच लिया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस समेत एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई. पुलिस की आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली: लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले दो बदमाशों (delhi police arrested two miscreants) को मंगोलपुरी थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दबोचा. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस समेत एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई.

दरअसल बाहरी जिले में अवैध हथियार के रखने वालों और अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशो के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान (Operation Clean Sweep Campaign) चलाया जा रहा है. साथ ही जिले के डीसीपी समीर शर्मा द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस कड़ी में मंगोलपुरी थाना पुलिस की टीम निर्देश का पालन करते हुए शाम करीब साढ़े सात बजे कामधेनु पिकेट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने 2 संदिग्ध व्यक्तियों को देखा जो मोटर साइकिल पर आ रहे थे. टीम द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह मौके से भागने लगे. तभी दोनो का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गए. टीम ने तुरंत दोनो को पकड़ लिया. जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो देशी पिस्तौल के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

मंगोलपुरी पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा

मोटर साइकिल की जांच की गई तो वह भी चोरी की पाई गई जिसे जब्त कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया. लागतार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया की वह नशे के आदी है और अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देना चाहते थे. आरोपियों ने आगे खुलासा करते हुए अपने दो साथी विनय और विकास के बारे में बताया जिन्होंने उसे हथियार दिए थे.

ये भी पढ़ें: मेट्रो का अधिकारी बताकर तलाकशुदा महिला को ठगने वाला गिरफ्तार

जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी मनीष और दिल्ली के उत्तम नगर निवासी मुकुल के रूप में हुई है. बहरहाल मंगोलपुरी थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपियों के साथी विनय और विकास की गिरफ्तारी कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.