ETV Bharat / city

मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 6:03 PM IST

दिल्ली पुलिस ने ऐसे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो ड्रग एडिक्ट हैं. ड्रग की जरूरतों के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : राजोरी गार्डन थाने के तहत आने वाले सुभाष नगर चौकी पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी का फोन और 500 रुपये नकद बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू उर्फ सन्ना और राजन के रूप में हुई है. दोनों दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. तीसरा आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है हालांकि उसकी पहचान अभिषेक उर्फ टाइगर के रूप में हुई है,

सुभाष नगर चौकी पुलिस को एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन दिन पहले जब वह अपने दोस्त के साथ दिन में पार्क में बैठा हुआ था. इसी दौरान तीन लड़के वहां पहुंचे और गालियां देना शुरू कर दी. जब उन दोनों ने विरोध किया तो वो मारपीट पर उतर आए. फिर उनमें से एक लड़के ने गर्दन पकड़कर पीछे से उसके साथियों ने मोबाइल फोन और जेब में रखे हुए ढाई हजार कैश छीनकर भाग गए.

मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित का साथी भी मौके से भाग गए. पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसआई अमित कुमार, जो सुभाष नगर चौकी के चौकी इंचार्ज है के साथ एसआई दुर्गा प्रसाद, कॉन्स्टेबल साजिद, कॉन्स्टेबल लालाराम और कॉस्टेबल जितेंद्र कुंडू की टीम बनाई गई.

ये भी पढ़ें : अपहरण का नाटक रचकर पिता से मांगी 20 लाख की फिरौती, वाट्सएप पर भेजा रोते हुए वीडियो

वहीं, आरोपियों की धरपकड़ के लिए सुभाष नगर चौकी पुलिस पर दबाव भी बढ़ गया. पुलिस ने उन आरोपियों की जानकारी निकालनी शुरू की तो एक आरोपी की पहचान हुई, जो पहले भी वारदातों को अंजाम देता था और पुलिस टीम को सफलता मिली. पूछताछ में इन दोनों ने यह बात बताया कि दोनों ड्रग एडिक्ट है और अपने ड्रग की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.