ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ने विभिन्न अपराधों में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 7:18 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

अलग-अलग अपराधों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. आखिर किन मामलों में ये गिरफ्तारी हुई है, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

नई दिल्ली: उत्तम नगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे सेंधमार को गिरफ्तार किया है, जिसने ताबड़तोड़ सेंधमारी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलीम के रूप में हुई है. यह उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास के इलाके का रहने वाला है. डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, इसके पास से 42 इंच की एक एलईडी टीवी, एक लैपटॉप, एक सिल्वर चेन, दो रिमोट और 5,400 कैश बरामद किए गए हैं. आरोपी सलीम पर उत्तम नगर थाने में पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.


डीसीपी ने बताया कि नौ सितंबर को उत्तम नगर थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर से 42 इंच की 1 एलईडी टीवी, 1 लैपटॉप, 1 सिल्वर चेन, 2 रिमोट और 25 हजार रुपए कैश चोरी हो गए हैं. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस मामले में एसीपी डाबड़ी, अनिल दुरेजा और एसएचओ उत्तम नगर राम किशोर की देखरेख में इंस्पेक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में एसआई रमन और एएसआई विनोद कुमार की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया था.


पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण कर सूत्रों को सक्रिय किया, जिससे उन्हें आरोपी के मूवमेंट की सूचना मिली. आखिरकार टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने उसे उत्तम नगर इलाके से दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान सलीम के रूप में हुई. उसने चोरी की वारदात के अलावा लूट की वारदात में भी शामिल होने का खुलासा किया. उसके कब्जे से चोरी गए टीवी, लैपटॉप, चेन आदि और 5400 रुपए कैश बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढे़े: लिंक भेजकर महिला से 40 हजार की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

वहीं, बाहरी जिले के मुंडका थाने की पुलिस ने ऑपरेशन-क्लीन स्वीप के तहत संगठित अपराध के खिलाफ चलाये गए अभियान में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. अविनाश उर्फ मंटू के रूप में पहचान हुई है. यह दिल्ली के टिकरी कलां स्थित डिस्पेंसरी वाली गली का रहने वाला है. इसके पास से हरियाणा से लाई गई 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है.

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, संगठित अपराध और स्ट्रीट क्राइम से निपटने और इन पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ऐसे अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ चलाये गए अभियान की सफलता के लिए बीट व पेट्रोलिंग स्टाफ को ड्यूटी के दौरान अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में मुंडका थाने के हेड कॉन्स्टेबल बृजेश और अन्य की टीम बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान रात करीब 09:50 बजे जब वो टिकरी कलां के जवाहर खोटी स्थित कुशल का मकान के पास पहुंचे, तो उनकी नजर एक संदिग्ध शख्स पर पड़ी, जो एक सफेद रंग के प्लास्टिक बैग को लेकर खड़ा था. पूछताछ में उसकी पहचान अविनाश उर्फ मंटू के रूप में हुई.

उससे जब प्लास्टिक के बैग में रखे गए सामान के बारे में पूछा गया तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसे संदेहास्पद पाते हुए बैग की तलाशी ली गई, जिसमें कुल 100 क्वार्टर अवैध शराब (केवल हरियाणा में बिक्री के लिए) बरामद की गई. जिसे जब्त कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो एक सफाई कर्मी है. उसे नशे की भी लत है. परिवार और अपने खर्चों की पूर्ति के लिए वो हरियाणा के शराब की दुकानों से सस्ती कीमतों पर अवैध शराब खरीदकर दिल्ली में ऊंची कीमतों पर बेचता था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.