दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर स्नैचर, चोरी का सामान बरामद

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 11:11 AM IST

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर स्नैचर
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर स्नैचर ()

नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल और मोटरसाइकिल बरमाद की है.

नई दिल्ली : साउथ वेस्ट दिल्ली के AATS स्टाफ टीम ने चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलग-अलग इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी और स्नैचिंग किया करता था. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के पांच मामले सुलाझा लिए हैं. आरोपी के कब्जे से चोरी के मोबाईल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की है.

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते लूट, स्नेचिंग और वाहनों की चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस की तरफ से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. यह ठीम क्षेत्र में सक्रिय ऑटो लिफ्टर और चोरों के बारे में जानकारी विकसित कर रही थी. इसी बीच कॉन्स्टेबल को इलाके में एक ऑटो लिफ्टर के आने की गुप्त सूचना मिली.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर स्नैचर

मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया. पुलिस की जांच पड़ताल में आरोपी के सागरपुर से वांछित अपराधी होने का पता चला. साथ ही छानबीन में आरोपी के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने पांच अन्य चोरी के मामलों की गुत्थी भी सुलझा ली.

साथ ही आरोपी ने स्नैचिंग और डकैती के 12 से अधिक मामलों में शामिल होने का खुलासा किया. उसने बताय कि वह नशे का आदी है, जिसे पूरा करने के लिए वह चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.