ETV Bharat / city

नशे के लिए इंजीनियर बन गया लुटेरा, घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से की लूटपाट

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 10:35 PM IST

शाहदरा जिला की जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो नशे की पूर्ति के लिए बुजुर्ग महिला से लूटपाट की. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलशाद कॉलोनी निवासी एस गोपीनाथ के तौर पर हुई है. वह मैकेनिकल इंजीनियर से डिप्लोमा किया हुआ है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर चुके युवक को शराब की ऐसी लत लगी कि वह टैक्सी चलाने लगा. फिर पैसे और नशे की लत को पूरा करने के लिए लूटपाट करने लगा. इसी कड़ी में उसने माता-पिता के साथ मंदिर जाने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला को घायल कर लूट लिया. इस मामले में शाहदरा जिला की जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटी गई ज्वेलरी खरीदने वाले युवक के दोस्त और एक ज्वेलर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया सामान और 12,000 रुपए नकद बरामद किए हैं.

डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलशाद कॉलोनी निवासी एस गोपीनाथ, मंडोली निवासी उसके दोस्त आरिफ और अशोक नगर निवासी ज्वेलर शशि वर्मा के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि जीटीबी एनक्लेव इलाके के एलआईजी फ्लैट में रहने वाले 80 साल की महिला को घायल कर लूटपाट की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई.

लूटपाट के मामले में मैकेनिकल इंजीनियर गिरफ्तार

पीड़िता ने कहा कि दो अक्टूबर को शाम लगभग 4:20 बजे एक परिचित व्यक्ति गोपी उसके घर आया और पानी मांगा. पीड़िता ने गोपी को अंदर जाने दिया. क्योंकि गोपी के माता-पिता को अच्छी तरह से जानती थी, वे सभी एक ही मंदिर गणेश मंदिर ताहिरपुर, दिल्ली जाते थे. पानी पीने के तुरंत बाद गोपी ने चाकू निकालकर पीड़िता के गर्दन पर रख दिया और उसका सोने का हार और सोने के झुमके ले लिए. इसके बाद गोपी ने शिकायतकर्ता के दोनों हाथों (कलाई) पर चाकू से वार किया और सोने की चूड़ियां ले गए. गोपी ने घर से निकलते समय शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन और उसका पर्स भी लूट लिया.


पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की. फिर गोपी के घर पर छापा मारा, लेकिन पता चला कि गोपी अपने घर पर नहीं रहता है. उसके परिवार के सदस्य ने कहा कि गोपी एक बड़ा शराबी है. इसके बाद पुलिस ने विभिन्न शराब की दुकानों का दौरा किया और आरोपी गोपी के खिलाफ दुकानदारों से पूछताछ की गई. फिर पुलिस ने 6 अक्टूबर को कोडी कॉलोनी में छापा मार कर आरोपी को गिरफ्तार किया.


ये भी पढ़ें : दिल्ली में लेडी रोबर गैंग ने राहगीर को लूटा... दो महिला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने बताया कि उसका जन्म तमिलनाडु में हुआ था और जन्म के तुरंत बाद उन्हें दिल्ली लाया गया था. उसने दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त की और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया. फिर नवंबर 2021 में शादी की थी और उसकी कोई संतान नहीं है. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह ओला कार ड्राइवर है और उसे शराब पीने और धूम्रपान करने की आदतें हैं. उसके माता-पिता भगवान साईं के भक्त है.

आरोपी ने कहा कि उन्होंने जे सुशीला (शिकायतकर्ता) को अपने माता-पिता के साथ गणेश मंदिर में देखा और पता चला कि वह अपने घर पर रहती है. इसके बाद गोपी ने जे सुशीला को लूटने की योजना बनाई. गोपी ने लूटे सामान (सोने की चेन और सोने की चूड़ी) अपने एक दोस्त रईस को सौंप दिया. फिर सोने की चेन शशि वर्मा नाम के ज्वेलर बेच दी, जिससे उसे 20 हजार मिला. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.