ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ने दो जुआरी और एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 2:25 PM IST

दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप (Operation Clean Sweep) अभियान के तहत दो जुआरी और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से नकद जुआरी राशि, सटा पर्ची, और अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किए हैं.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप (Operation Clean Sweep) अभियान के तहत दो जुआरी और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 3720 रुपए नकद जुआरी राशि, सटा पर्ची, और 102 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किए हैं.

बाहरी दिल्ली के डीसीपी द्वारा जिले में छोटी सी छोटी अपराधिक गतिविधियों पर भी नजर रखने के निर्देश जारी किए हुए है. इसी कड़ी में निर्देश का पालन करते हुए राजपार्क थाने की टीम इलाके में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान टीम ने दो व्यक्ति को खुले में जुआ खेलते हुए देखा और बिना समय गंवाए दोनो को मौके से धर दबोचा. जिनके कब्जे से 3720 रुपए नकद जुआ राशि, सटा पर्ची और कार्बन पेपर बरामद किए गए. पुलिस ने दोनो आरोपियों को गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मल्टीनेशनल कंपनी के वेयरहाउस से 50 लाख रुपये के सामान की चोरी, बिहार से बरामद

राज पार्क थाने की टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जो हरियाणा में बेची जाने वाली अवैध शराब को दिल्ली में उच्च दामों पर बेचा करता था. आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने 102 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किया है. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी विनोद के रूप में हुई है. फिलहाल राजपार्क थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.