ETV Bharat / city

हत्या मामले में असम से तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 2:19 PM IST

दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को असम से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकरनगर थाने की पुलिस टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को असम से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.


साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया 22 दिसंबर 2021 को थाना अंबेडकर नगर में फायरिंग के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घायल के अस्पताल ले जाने की जानकारी मिली. अस्पताल में डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में भी लिया. उससे पूछताछ के दौरान अभिषेक, राहुल और तुषार नाम के तीन अन्य आरोपियों की पहचान हुई, जिनके साथ मिलकर उसने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस छानबीन में तीनों आरोपियों के फरार होने का पता चला. इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया.

असम से तीन आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 23 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, साथ ही स्थानीय स्रोतों को तैनात कर मानव खुफिया जानकारी भी एकत्र की. पुलिस जांच में आरोपियों द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए फोन यूज नहीं करने की बात सामने आई, साथ ही पता चला कि आरोपी संचार के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे हैं. तकनीकी उपकरण और निगरानी की मदद से आरोपियों का पता लगाया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को असम के चिराग जिले से गिरफ्तार किया. तलाशी में उनके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस भी बरामद किए. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की जांच में जुट गई है. मिली सूचना के अनुसार गिरफ्त में आए आरोपियों मे से एक पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.