ETV Bharat / city

दिल्ली के सुल्तानपुरी से शातिर अपराधी चाकू के साथ गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 9:19 AM IST

दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना ने एक बटनदार चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार किया है. आरोपी सुल्तानपुरी थाने इलाके का घोषित बदमाश है.

शातिर अपराधी चाकू के साथ गिरफ्तार
शातिर अपराधी चाकू के साथ गिरफ्तार

नई दिल्ली: अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुरी थाना की पुलिस ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को अपराधी के कब्जे से एक बटन दार चाकू बरामद हुआ है. आरोपी पहले भी 2 दर्जन के करीब अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. इतना ही नहीं आरोपी सुल्तानपुरी थाने इलाके का घोषित बदमाश है.

डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी अमित के रूप में हुई है. दरअसल 15 अगस्त के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिले के डीसीपी द्वारा हर एक थाने को निर्देश जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में निर्देश का पालन करते हुए सुल्तानपुरी थाने की टीम इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान टीम जब सुल्तानपुरी के ए-4 ब्लॉक पार्क के पास पहुंची तो उसे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जो अपनी जेब में कुछ छिपा रहा था.

अपराधी चाकू के साथ गिरफ्तार

पुलिस टीम ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा. हालंकि टीम ने उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया. पेट्रोलिंग स्टाफ ने उस से भागने के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे पढ़ें: रक्षाबंधन वाले दिन बीच बाजार में युवक की चाकू गोदकर हत्या, देखें वीडियो

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आदतन अपराधी है और पहले 22 आपराधिक Vicious criminal arrestedमामलों में शामिल रहा है और सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र का एक घोषित बदमाश है. बहरहाल सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.