ETV Bharat / city

शाबाश! 24 घंटे के अन्दर दिल्ली पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 7:20 PM IST

साउथ जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गत 14-15 मार्च की रात को प्रदीप केवट नामक शख्स के साथ उनके घर के पास ही तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी. आरोपियों ने उनके पास से नगदी समेत मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए थे.

Delhi Police arrested 3 miscreants
दिल्ली पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: ड्रग्स की लत को पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को 24 घंटे के भीतर दबोचकर कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस ने इलाके में हुई लूट की वारदात को सुलझा लिया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक बैसोया, आकाश उर्फ जैकी और अमन उर्फ बोना के तौर पर की है, जो कोटला मुबारकपुर इलाके के ही रहने वाले हैं. तीनों में आरोपी आरोपी आकाश कोटला मुबारकपुर थाने का बीसी है.

दिल्ली पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

लूट का माल बरामद

इसकी पुष्टि करते हुए साउथ जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गत 14-15 मार्च की रात को प्रदीप केवट नामक शख्स के साथ उनके घर के पास ही तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी. आरोपियों ने उनके पास से नगदी समेत मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए थे.

घटना की शिकायत पर एसएचओ अजय सिंह नेगी के नेतृत्व में एसआई नीरज कुमार, एएसआई राजेश, अशोक, कांस्टेबल संदीप और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी आकाश और उसके भाई अमन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दीपक को भी उसके घर से गिरफ्तार करते हुए लूट का माल बरामद कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.