ETV Bharat / city

अलर्ट मोड पर दिल्ली पुलिस, गैंगस्टर के बीच हो सकती है बड़ी गैंगवार

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 2:23 PM IST

दिल्ली के गैंगस्टर पुलिस के लिये सिरदर्द बने हुए हैं. पुलिस को आशंका है कि जल्द बड़ा गैंगवार हो सकता है. ऐसे में पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की तरफ से अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं.

दिल्ली गैंगवार
दिल्ली गैंगवार

नई दिल्लीः रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से दिल्ली में गैंगवार की आशंका बनी हुई है. अलग-अलग गुटों में बंट चुके गैंगस्टर विरोधी गैंग पर हमला करने के लिए मौका तलाश रहे हैं. यह गैंगवार जेल के भीतर या बाहर हो सकती है. इसलिए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना गैंगवार रोकने के लिए विभिन्न कदम उठा रहे हैं. इसके लिए खासतौर से स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.


जानकारी के अनुसार, जितेंद्र गोगी और टिल्लू गैंग में लगभग एक दशक से गैंगवार चल रही है. इस गैंगवार में अभी तक उनके 20 से ज्यादा गुर्गे मारे जा चुके हैं. बीते 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में गैंग के सरगना जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी गई. इसके बाद से गोगी गैंग से जुड़े बदमाश बदला लेने के लिए मौका तलाश रहे हैं. वह न केवल टिल्लू बल्कि उससे जुड़े अन्य बदमाशों की हत्या के लिए भी तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए गोगी गैंग के चार बदमाशों ने भी इस बात का खुलासा किया है. इसके बाद से ही खासतौर से स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को अलर्ट किया गया है.

दिल्ली गैंगवार

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गैंगवार इसलिए ज्यादा चिंता का विषय है, क्योंकि अधिकांश गैंगस्टर दो गुटों में बंट गए हैं. पहला गुट जितेंद्र गोगी वाला है. इसमें लारेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, हाशिम बाबा, अशोक प्रधान आदि शामिल हैं. वहीं, टिल्लू के साथ नीरज बवाना, नवीन बाली, सुनील राठी और नासिर गैंग जुड़ चुके हैं. यह सभी बदमाश फिलहाल जेल में बंद हैं. वहां से भी यह अपना गैंग ऑपरेट करते रहे हैं. यही वजह है कि जेल में बैठकर टिल्लू ने न केवल गोगी हत्याकांड की साजिश रची, बल्कि कोर्ट के भीतर इसे अंजाम भी दिलवाया. यह सभी बदमाश जेल में बैठकर अपने गैंग के गुर्गों को निर्देश दे रहे हैं. इसलिए गैंगवार की आशंका बनी हुई है. इसे लेकर जेल प्रशासन भी अलर्ट पर है और विरोधी गुटों के बदमाशों को एक-दूसरे से दूर रखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-दो टीम में बंट गए दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात गैंगस्टर, बढ़ी गैंगवार की आशंका

गैंगवार की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को काम करने के लिए कहा है. जेल के भीतर एवं बाहर मौजूद इन गैंग के सदस्यों पर सर्विलांस रखने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही इनसे जुड़े ऐसे बदमाशों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है, जो गैंगवार में हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.