ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 7:40 AM IST

News Today
News Today

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

  • मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर फैसला

फैक्ट चेक से जुड़ी वेबसाइट Alt news के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर के जमानत याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का सेशंस कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. एडिशनल सेशंस जज देवेंद्र कुमार जांगला ने 14 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • डीयू और सेंट स्टीफेंस कॉलेज में दाखिले के विवाद पर सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट आज दिल्ली यूनिवर्सिटी और सेंट स्टीफेंस कॉलेज में दाखिले को लेकर विवाद पर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.

  • CUET एग्जाम आज, दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

आज से CUET की शुरुआत हो रही है. परीशा के लिए देश और विदेश में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा होगी. CUET के लिए करीब 14.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया है. वहीं छात्रों की सहूलियत को देखते हुए परीक्षा को दो चरण में बांटा गया है. बता दें कि परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से 6:45 बजे तक होगी.

  • अग्निपथ याचिका पर सुनवाई

सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' को चुनौती देने वाली याचिकाओं (Agnipath scheme) पर आज सुनवाई होगी.

  • कोविड वैक्सीनेशन का अमृत महोत्सव

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज से भारत सरकार की ओर से कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन 75 दिनों तक पूरे प्रदेश भर में चलाया जाएगा. अब से सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में बूस्टर डोज निशुल्क लगाई जाएगी.

  • अक्षय पात्र केंद्रीयकृत रसोई की शुरुआत

उत्तराखंड में भी आज से सबसे बड़ी अक्षय पात्र केंद्रीयकृत रसोई की शुरुआत होने जा रही है. रसोई को विकासनगर के ग्राम सुद्धोवाला 63वें केन्द्रीयकृत मिड-डे-मील किचन का अक्षय पात्र फाउंडेशन और द हंस फाउंडेशन की ओर से शुरू किया जा रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. इस रसोई से रोजाना 35 हजार स्कूली छात्रों को पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत मध्याह्न भोजन परोसा जाएगा.

  • दिल्ली में डीपीसी की बैठक

जल्द ही 2002 बैच के पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है. करीब 18 अधिकारियों का नाम प्रमोशन की सूची है. आज दिल्ली में डीपीसी की बैठक होगी. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इन अधिकारियों का आईएएस बनने का इंतजार खत्म हो जाएगा.

  • दिल्ली मौसम अपडेट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.