ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:23 AM IST

News Today
News Today

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

  • यशवंत सिन्हा आज करेंगे नामांकन

कांग्रेस समेत 17 विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा सोमवार को अपना नामांकन करेंगे. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, माकपा नेता सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी समेत कई अन्य विपक्षी नेता भी नामांकन के वक्त सिन्हा के साथ मौजूद रहेंगे.

  • पंजाब सरकार आज पेश करेगी बजट

आम आदमी पार्टी नेतृत्व वाली पंजाब सरकार आज अपना पहला बजट पेश करेगी. सरकार बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर फोकस कर रही है. इन मूलभूत क्षेत्रों में पिछली सरकारों के मुकाबले नई सरकार ने 15 से 20 प्रतिशत अधिक बजट आवंटन का फैसला किया है. राज्य के युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ावा देने के लिए सरकार हर जिले में स्टेडियम बनाएगी.

  • पीएम मोदी के जर्मनी दौरे का दूसरा दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी यात्रा पर हैं. आज पीएम मोदी का दूसरा दिन हैं. ऐसे में आज प्रधानमंत्री मोदी दक्षिणी जर्मनी के श्लॉस एलमाऊ का दौरा करेंगे. वहीं, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स के आमंत्रण पर मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं.

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वृंदावन दौरा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज वृंदावन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान महामहिम ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज के दर्शन के करेंगे. वहीं, राष्ट्रपति के आगमन से आधे घंटे पूर्व ही मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी, जो राष्ट्रपति के प्रस्थान तक जारी रहेगी. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये हुए हैं.

  • शिंदे की याचिका पर आज 'सुप्रीम' सुनवाई

महाराष्ट्र में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच केंद्र सरकार की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद बागी विधायक सदन में बहुमत परीक्षण को तैयार हो गए हैं. इससे पहले, शिंदे गुट की बगावत से जूझ रही उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायकों के खिलाफ तल्ख तेवर दिखाए. प्रवक्ता संजय राउत ने बागियों को धमकाते हुए कहा, गुवाहाटी से 40 विधायकों की 'बॉडी' मुंबई लौटेगी और हम उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सीधे सदन भेजेंगे. वहीं, बागी नेता एकनाथ शिंदे की 16 विधायकों की सदस्यता निरस्त करने के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.

  • उद्धव ठाकरे मुंबई को गोवंडी में करेंगे रैली

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शाम 6 बजे मुंबई के गोवंडी में रैली करेंगे.

  • केरल गोल्ड स्कैम: स्वप्ना सुरेश की आज ईडी के सामने पेशी

केरल के सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश आज प्रवर्तन निदेशालय की कोच्चि इकाई के समक्ष पेश होंगी. उन्हें सीआरपीसी की धारा 164 के तहत यहां एक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष अपने हालिया बयान के मद्देनजर जांच एजेंसी द्वारा तलब किया गया था.

  • बेंगलुरु में वकीलों का प्रदर्शन

तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी के खिलाफ बेंगलुरु में आज वकीलों का प्रदर्शन.

  • राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करेगी बीजेपी

राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद दिल्ली बीजेपी में सन्नाटा पसरा हुआ है, अभी तक हर को लेकर बीजेपी का कोई स्पष्टीकरण नहीं है. वहीं अब आज से बीजेपी में संगठनात्मक स्तर पर हार को लेकर समीक्षा होगी.

  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर युवतियों को करेंगे सम्मानित

सेल्फ डिफेंस सीखने वाली युवतियों को दिल्ली पुलिस कमिश्नर करेंगे सम्मानित. त्यागराज स्टेडियम में राकेश अस्थाना करेंगे सम्मानित.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.