ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 7:16 AM IST

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

DELHI NEWSTODAY
DELHI NEWSTODAY

  • राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव आज

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और छह बजे शाम तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील की है.

  • जेईई मेन आज से

देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए बृहस्पतिवार से शुरू हो रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन में इस बार से सेक्शन बी में भी माइनस मार्किंग लागू की जा रही है. हालांकि, यह व्यवस्था बीटेक की प्रवेश परीक्षा में ही लागू की गई है. जेईई मेन का आयोजन 23 से 29 जून तक किया जाएगा. कोरोना संक्रमण काल में जेईई मेन का आयोजन पिछले साल चार सत्रों में किया गया था. इस बार कोविड की स्थिति सामान्य होने के बाद दो सत्र में ही जेईई मेन का आयोजन किया जाएगा, जिसका पहला चरण 23 से 29 जून तक रहेगा. पहले दिन बीआर्क व बीप्लान का पेपर होगा, जबकि 24 जून से बीटेक की प्रवेश परीक्षा होगी.

  • 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

ब्रिक्स देशों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का 14वां शिखर सम्मेलन बीजिंग में डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा. चीन इस साल ब्रिक्स का अध्यक्ष है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे.

  • महाराष्ट्र सरकार संकट

आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे. एकनाथ शिंदे उनके शिवसेना समर्थक विधायकों की बगावत और मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए पवार ने ये बैठक बुलाई है.

  • तीन राज्यों में उपचुनाव

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर आज उपचुनाव होगा. ये दोनों सीटें मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों अखिलेश यादव और आजम खान के विधानसभा के लिए चुने जाने पर लोकसभा से इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई हैं. वहीं, त्रिपुरा में 4 विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव होगा. इसके साथ ही झारखंड की मांडर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है.

  • स्मृति ईरानी हरिद्वार में रहेंगी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगी. हरिद्वार के बहादराबाद स्थित होटल वृंदावन में कार्यक्रम है. 7 राज्यों की जोनल बैठक में हिस्सा लेंगी.

  • भाजपा का विशेष संपर्क अभियान

केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से चल रहे सेवा सुशासन और गरीब कल्याण अभियान के तहत राजस्थान के सभी जिलों में भाजपा विशेष जनसंपर्क अभियान चला रही है. इस अभियान का आज दूसरा दिन है. इसके तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज चित्तौड़गढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे.

  • प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया

इंग्‍लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम को आज से प्रैक्टिस मैच में इंग्लिश काउंटी क्‍लब लीसेस्‍टरशायर के खिलाफ मैदान में उतरना है. रोहित शर्मा की टीम इंग्लिश कंडीशन में खुद को ढालने का प्रयास करेंगे. भारत को एक से पांच जुलाई के बीच इंग्‍लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट मैच खेलना है.

  • भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज

भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया कुल 6 मुकाबले खेलेगी. पहला मैच दांबुला में खेला जाएगा.

  • आज समाप्त हो रहे पंचक

18 जून से शुरू हुए मृत्यु पंचक आज समाप्त हो रहे हैं. आज सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर पंचक समाप्त होगा. मान्यता है कि पंचकों के दौरान इन पांच दिनों में कोई शुभ कार्यों की को नहीं किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.