ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 7:30 AM IST

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. मणिपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का हर अपडेट. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

News Today
News Today

  • मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान

मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. आज पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. पहले चरण में 38 विधानसभा सीटों पर मतदान है.

  • DPIIT का आर्थिक वृद्धि पर वेबिनार

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) के होने वाले बजट-पश्चात वेबिनार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव गिरिधर अरमाने, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजेश अग्रवाल और नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत भी भाग लेंगे.

  • दिल्ली में आज से कई पाबंदियों से मुक्ति

दिल्ली एक बार फिर कोविड प्रोटोकॉल की पाबंदियों से कुछ शर्तों के साथ मुक्त हो जाएगी. आज से न तो रात्रिकालीन कर्फ्यू लगेगा और न ही सख्त पाबंदिया रहेंगी

  • मारपीट मामले में सुनवाई

मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 11 आम आदमी पार्टी के विधायकों को आरोपों से बरी करने के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ अंशु प्रकाश की याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई कर सकता है.

  • दिल्ली हिंसा की SIT जांच की मांग पर सुनवाई

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की एसआईटी से जांच की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.

  • मनोज तिवारी की शिकायत पर सुनवाई

दिल्ली में सात अस्थायी अस्पताल बनवाने में भ्रष्टाचार की जांच करने की मनोज तिवारी की शिकायत पर राऊज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई कर सकता है.

  • बेहमई कांड में सुनवाई

कानपुर देहात के बेहमई गांव में 14 फरवरी 1981 को डकैत फूलन देवी और उसकी गैंग ने 26 लोगों को गोलियों से भून दिया था. अब इस मामले में जिला शासकीय अधिवक्ता ने लोअर कोर्ट के समक्ष मामले की मुख्य बिंदुओं को रखा और बहस करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था. ऐसे में आज कोर्ट ने बहस करने के लिए तारीख मुकर्रर की है.

  • निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए आखिरी दिन

दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नर्सरी क्लास में दाखिला लेने का आज आखिरी दिन है. स्कूलों में अगर सीट खाली रही तो ही अब तीसरी सूची जारी की जाएगी.

  • जेल लौटेगा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम

21 दिनों की फरलो खत्म होने के बाद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल लौटेगा.

  • भारत में लॉन्च होगा Asus 8z

Asus आखिरकार भारत में अपना लेटेस्ट Asus 8z उर्फ Zenfone 8 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया हैंडल पर की है. कंपनी ने कहा कि Asus 8z को आज लॉन्च किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.