ETV Bharat / city

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत, 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 7:08 PM IST

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भेष बदलकर अस्पताल की पड़ताल पर निकले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, कुकी नेशनल फ्रंट का कमांडर इन चीफ गिरफ्तार और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. बस एक क्लिक में देखिए.

DELHI NEWS UPDATE TILL  7 PM
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत, 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

  • अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का निधन हो गया है. महंत नरेंद्र गिरी की मौत प्रयागराज के बाघंबरी मठ में हुई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गिरी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है.

  • भेष बदलकर अस्पताल की पड़ताल पर निकले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, गार्ड ने किया ये सलूक

एम्स की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भेष बदलकर पहुंचे. इस दौरान उन्हें अस्पताल काफी कमियां देखने को मिलीं

  • कुकी नेशनल फ्रंट का कमांडर इन चीफ गिरफ्तार, मणिपुर में है आतंक का दूसरा नाम

दिल्ली पुलिस सेल ने मणिपुर में आतंक का दूसरा नाम बन चुके कुकी नेशनल फ्रंट के कमांडर इन चीफ डेविड को गिरफ्तार किया है. आरोपी फिरौती, अपहरण और जबरन वसूली जैसे मामलों में वांटेड था और इसका मणिपुर में सशस्त्र उग्रवादियों का विशाल नेटवर्क है.

  • दिल्ली में बढ़े डेंगू के मामले, मलेरिया-चिकनगुनिया भी हो रहा खतरनाक

राजधानी दिल्ली में इस बार जल जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने के मामले में प्रशासन पूरी तरह विफल रहा है. जिस तरह से नगर निगम और दिल्ली सरकार के द्वारा जल जनित बीमारियों पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगाम लगाए जाने की बात की गई थी वह फेल होती हुई नजर आ रही है.

  • दिल्ली जल बोर्ड में सामने आया एक और घोटाला, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

बीजेपी नेताओं ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले का खुलासा किया है, जो 14 करोड़ से ज्यादा का है. आदेश गुप्ता के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड के उपभोक्ताओं ने पानी बिल तो भरा, लेकिन उसकी राशि दिल्ली जल बोर्ड तक नहीं पहुंची.

  • जावेद अख्तर मानहानि मामला: कंगना ने कोर्ट में दी काउंटर एप्लीकेशन, पढ़ें खबर

जावेद अख्तर मानहानि मामले में कंगना रनौत आज कोर्ट में पेश हुईं. अदालत ने पिछले हफ्ते कहा था कि अगर अदाकारा 20 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख पर पेश नहीं होती हैं तो अदालत रनौत के खिलाफ वारंट जारी करेगी. इस साल फरवरी में समन जारी होने के बाद से रनौत पहली बार सोमवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुईं.

  • पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी, पीएम मोदी ने दी बधाई

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और तमाम रस्साकशी के बीच कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया है.

  • रूस की यूनिवर्सिटी में फायरिंग, आठ छात्रों की मौत, कई घायल

रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रवक्‍ता की तरफ से बताया गया है कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर यह गोलीबारी क्‍यों हुई है. हमलावर के पास कोई हानिकारक हथियार नहीं मिला है.

  • हरीश रावत के बयान पर बवाल, शिरोमणि अकाली दल ने बताया दलितों का अपमान

पंजाब में कांग्रेस के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर प्रभारी हरीश रावत के बयान पर बवाल मचा है. अब इसको शिरोमणि अकाली दल नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दलितों का अपमान बताया है.

  • थम नहीं रहा मनिका बत्रा और फेडरेशन के बीच विवाद, कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा की फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र सरकार के वकील को निर्देश लेने को कहा है. जानकारी के मुताबिक मनिका बत्रा ने फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ एशियाई चैंपियनशिप के लिए उनका नाम हटाने पर याचिका दायर की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.