ETV Bharat / city

Delhi News update: कार चालक ने ली दो जानें, गेस्ट टीचरों की बढ़ी परेशानी, देखें 10 बड़ी खबर

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 1:08 PM IST

DELHI NEWS UPDATE 1 PM
तीसरी लहर का खतरा, गेस्ट टीचरों की बढ़ी परेशानी

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव (corona positive), कहां हुई कोरोना से मौत (corona death), जानिए एक नजर में...

  • तीसरी लहर का खतरा! 'दिल्ली सरकार तैयार कर रही 5 हजार हेल्थ असिस्टेंट'

कोरोना की तीसरी लहर (Delhi third wave of corona) की आशंका देखते हुए दिल्ली सरकार ने 5 हजार हेल्थ असिस्टेंट तैयार करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की.

  • इजराइल दूतावास धमाका : NIA ने रिलीज किया वीडियो

इजराइली दूतावास के बाहर हुए बम विस्फोट को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वीडियो ने जारी किए हैं. वीडियो में दो युवक दूतावास के बाहर संदिग्ध हालात में दिख रहे हैं. 29 जनवरी को हुए इजरायल दूतावास के बाहर विस्फोट के बाद एनआईए इसकी जांच में जुटी थी.

  • TGT से PGT प्रमोशन की सूची जारी, गेस्ट टीचरों की बढ़ी परेशानी

दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Delhi Directorate of Education) की ओर से टीजीटी से पीजीटी में दो हजार से अधिक शिक्षकों की प्रमोशन की सूची जारी कर दी गई. इसके बाद अब गेस्ट टीचरों के सामने रोजगार का संकट आ खड़ा हुआ है.

  • बुजुर्ग पिटाई मामला: BJP विधायक का राहुल और ओवैसी पर हमला, कहा- दोनों पर लगे रासुका

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए. दोनों पर रासुका लगाने की मांग विधायक ने की है.

  • खौफनाक! नशे में धुत कार चालक ने ली दो की जान, वीडियो में देखें मंजर

दिल्ली के डिलाइट सिनेमा के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार ने रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में रिक्शा चालक और उस पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो बच्चे घायल हैं. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

  • Delhi Vaccination: ...तो क्या दिल्ली में बंद हो जाएगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन!

दिल्ली में एक बार फिर से वैक्सीन किल्लत की (Vaccine Shortage in Delhi) खबर आ रही है, जिससे 18+ आयु वर्ग के लोगों में चिंता बढ़ गई है. मंगलवार को AAP प्रवक्ता ने बताया था कि 18+ के लिए दिल्ली में को-वैक्सीन (Co-Vaccine) और कोविशील्ड (Covishield) दोनों का स्टॉक सिर्फ एक दिन के लिए बचा है.

  • आज CIB की बैठक: 80:20 के अनुपात पर फैसला संभव, एम्स नर्स यूनियन का विरोध जारी

राजधानी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में सेंट्रल इंस्टिट्यूट बॉडी (CIB) की मीटिंग 16 जून यानी आज होनी है, CIB की इस मीटिंग में एम्स नर्सेज यूनियन देशभर के एम्स अस्पतालों में नर्स के पदों पर भर्ती के लिए 80:20 के अनुपात को खत्म किए जाने की मांग कर रही है.

  • 'मास्क पहनो तभी देंगे सब्जी', दिल्ली के केशोपुर सब्जी मंडी में व्यापारी जागरूक

दिल्ली के केशोपुर सब्जी मंडी में बुधवार को लोग खरीदारी करते दिखे. इस दौरान एक सब्जी विक्रेता ने कहा, 'हम लोगों से मास्क लगाने के लिए कहते हैं.

  • Delhi Weather: आज फिर हैं बारिश की संभावनाएं, 36 डिग्री तक रह सकता है तापमान

गाल की खाड़ी में बन रहे दबाव के चलते आज दिल्ली में बादलों के बरसने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक बना रह सकता है. पूर्वानुमान है कि दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं सुबह का तापमान यहां 26 डिग्री तो दिन में यह 36 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.

  • ट्विटर समेत सात पर एफआईआर, कंपनी ने नियुक्त किया आईसीईओ

यूपी में गाजियाबाद जिले के लोनी में हुई घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि ट्विटर ने वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया. वहीं ट्विटर ने पहली बार भारत के लिए अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.