ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 7:39 AM IST

News Today
News Today

आज की बड़ी खबरें जो दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ETV Bharat की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

  • बिहार में पहली कैबिनेट का विस्तार

बिहार की महागठबंधन सरकार का आज कैबिनेट विस्तार होगा. के पहले कैबिनेट का विस्तार होगा. आज सुबह साढ़े 11 बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार (Nitish cabinet expansion) होगा. तेजस्वी यादव के दिल्ली से पटना लौटने के बाद ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों की लिस्ट पर मुहर लग चुकी थी.

  • अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन

अग्निपथ स्कीम के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisaan Morcha) आज पंजाब में प्रदर्शन करेगी.

  • अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि (Atal Bihari Vajpayee fourth death anniversary) है. दिल्ली में सदैव अटल समृति स्थल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रद्धांजलि देंगे.

  • आईएसआईएस संदिग्ध मोहसिन अहमद की पेशी आज

आईएसआईएस संदिग्ध मोहसिन अहमद को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज मोहसिन की एनआईए हिरासत खत्म हो रही है.

  • एनएसई फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस की जमानत याचिका पर सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट आज एनएसई फोन टैपिंग मामले के आरोपी और मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा.

  • मनी लाउंड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन को विधानसभा के अयोग्य करार देने की मांग पर सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट आज दिल्ली सरकार के मंत्री और मनी लाउंड्रिंग मामले में जेल में बंद सत्यद्र जैन को विधानसभा से अयोग्य करार दिए जाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा.

  • हल्द्वानी लौटेगा लांस नायक चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर

19 कुमाऊं रेजीमेंट में जवान चंद्रशेखर हरबोला की मौत 29 मई 1984 को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान हो गई थी. 38 साल पहले सियाचिन में शहीद हुए लांस नायक चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर शनिवार को मिला. जिसे आज उनके घर हल्द्वानी लाया जाएगा. जहां उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  • दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली के कई इलाके में अगले दो दिनों तक एक्टिव मॉनसून की स्थिति बरकरार रहने वाली है.

  • खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग की शुरुआत

पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 इस महीने की 16 से 23 अगस्त के बीच नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेली जाएगी. युवा कार्य और खेल मंत्रालय के अनुसार देश की कुल 16 टीमें इसमें भाग ले रही हैं.

  • आज से शुरू होगा डूरंड कप

आज मंगलवार 16 अगस्त से कोलकाता में डूरंड कप शुरू होने जा रहा है. बंगलूरू एफसी की टीम दूसरे दिन जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी. टूर्नामेंट में 11 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब हिस्सा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.