ETV Bharat / city

एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, थाने सब डूबे, बारिश ने दिल्ली में मचाई तबाही

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 5:20 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है. सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाये हुए हैं. जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो स्टेशन, थाने और अंडरपास तक में जलभराव हो गया है. गाजियाबाद में सड़क धंस गई है तो कई जगह सड़कों पर जाम लग गया है.

दिल्ली बारिश
दिल्ली बारिश

नई दिल्ली/नोएडाः दिल्ली-एनसीआर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है. सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाये हुए हैं. जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. ऑफिस के लिये निकले लोग काफी दिक्कतों में रहे.

नोएडा में शनिवार को चंद घंटों की हुई बारिश ने सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया. गाड़ियां रेंगते हुए निकल रही हैं. सड़कों पर घुटनों से ज्यादा पानी भर गया है. नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के चलते शहर तालाब बन गया है. प्राधिकरण की तरफ से कोई ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे जिन जगहों पर जलभराव हुआ है, वहां से पानी निकाला जा सके. सड़कों पर हुए जलभराव के बीच लोग जाने के लिए मजबूर हैं. गाड़ियों के चक्के पानी में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. स्थिति यह है कि सीवर जाम होने के चलते लोगों के घरों में भी पानी घुसने लगा है.

जलभराव

उत्तर प्रदेश का शो विंडो और राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा शहर में शनिवार को हुई चंद घंटों की बारिश ने सड़कों से लेकर थानों और अधिकारियों के कार्यालय तक को तालाब में तब्दील कर दिया है. सड़कों पर जहां आम लोग जगह-जगह हुए जलभराव में अपनी गाड़ियों को डर-डर कर चला रहे हैं, वहीं थानों में फरियादी और पुलिसकर्मी घुटनों तक पानी के बीच में आने-जाने के लिए मजबूर हैं. जगह-जगह हुए इस जलभराव को निकालने के लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते लोग जलभराव से गुजरने को मजबूर हैं.

दिल्ली बारिश
उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाने वाले हाईटेक सिटी नोएडा में शनिवार सुबह हुई तेज बारिश ने नोएडा प्राधिकरण की कलई खोलकर रख दी है. नोएडा के जितने भी मुख्य मार्ग हैं, सभी मार्ग बारिश के पानी के चलते तालाब में तब्दील हो गए हैं. अधिकारियों के कार्यालय से लेकर थानों तक में पानी भर गया है. लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. थानों में जाने वाले पुलिसकर्मी और फरियादियों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. अधिकारी कार्यालय में पानी घुसने के चलते नहीं पहुंच पाए हैं.


राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह को हुई बारिश के कारण पूरी राजधानी पानी-पानी हो गई. इस बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं राजधानी दिल्ली के मेहरौली बदरपुर रोड साकेत मेट्रो स्टेशन की है साकेत मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से डूब चुका है और यहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एक साइड की सड़क पूरी तरह से बंद कर दी गई है और यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.

एनसीआर बारिश


ये भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड, पारा लुढ़कने से राहत, जलभराव से आफत

दिल्ली में मूसलाधार बारिश के बाद जलजमाव की समस्या कई इलाकों में देखने को मिली है. प्रहलादपुर अंडरपास से लेकर एयरपोर्ट terminal-3 में भी पानी भर गया है. साकेत मेट्रो स्टेशन पर भी जलभराव हो गया है. स्टेशन तालाब में तब्दील हो गया है. दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 11:30 बजे तक दिल्ली और एनसीआर के साथ आसपास के राज्यों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रोहतक, हरियाणा, मेरठ आदि इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में देखिए पानी में खड़े हैं हवाई जहाज

शनिवार को राजधानी में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण चारों तरफ जलभराव नजर आ रहा है. इस दौरान जहां पॉश इलाके या दूसरी कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया. वहीं, कुछ इलाकों के घरों पर पेड़ गिर गये. हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. शनिवार तड़के, जब बारिश की शुरुआत हुई, तो ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि यह बारिश दिन भर होती रहेगी. बारिश बढ़ने के साथ जलभराव की खबरें भी सामने आने लगीं. सागरपुर के घरों में पानी भरने से तालाब जैसे हालात हो गए. घर की महिलाएं पानी निकालने की कोशिश करती दिखीं. पश्चिम विहार में सीवर और नालियों के भरने से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर किचन, बाथरूम और बेडरूम तक आ गया. हरि नगर में एक घर पर पेड़ जा गिरा, लेकिन गनीमत रही कोई चपेट में नहीं आया.

दिल्ली में कई इलाकों में जलभराव देखा जा रहा है. मां आनंदमई मार्ग पर शनिवार को जलभराव देखा गया. इस रास्ते से खासकर ओखला औद्योगिक क्षेत्र की तरफ जाने वाले लोगों को परेशानी हुई. यहां पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. मां आनंदमई मार्ग ओखला औद्योगिक क्षेत्र को दो मुख्य सड़क एमबी रोड और आउटर रिंग रोड से जोड़ता है. इस सड़क का इस्तेमाल बड़ी संख्या में ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में नौकरी करने वाले लोग करते हैं.

जलभराव से सड़क बंद

दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव और जाम की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. पूरी दिल्ली मानो जलमग्न हो चुकी है. इससे सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. कई ऐसे रास्ते हैं, जिन्हें बंद कर दिया गया. कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है. दिल्ली के जीटी करनाल रोड मुकरबा चौक के पास भी जलभराव के चलते लंबा जाम लगा. यहां चार से पांच किलोमीटर का लंबा जाम पिछले कई घंटों से लगा हुआ है. इसमें लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घर से बाहर जो लोग निकल रहे हैं, उन्हें जाम में फंसने की वजह से काम पर जाने में देरी हो रही है. हैरानी की बात है कि हर बार की बारिश और जाम के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई सबक नहीं लिया जाता. मुकरबा चौक जीटी करनाल रोड पर कई घंटों से लंबा जाम लगा हुआ है. इसमें एंबुलेंस तक फंसी हुई है. इस वजह से मरीजों को इलाज में देरी हो रही है.

सड़क पर लंबा जाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.