ETV Bharat / city

दिल्ली नगर निगम ने विधायकों के साथ मिलकर चलाया स्वच्छता अभियान

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 6:01 PM IST

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान में विश्वास नगर के विधायक ओम प्रकाश शर्मा, गांधी नगर के विधायक अनिल वाजपेयी, कोंडली विधायक कुलदीप कुमार, त्रिलोकपुरी विधायक रोहित कुमार और कृष्णा नगर विधायक एसके बग्गा शामिल हुए.

delhi-municipal-corporation-launched-cleanliness-drive-with-mlas
delhi-municipal-corporation-launched-cleanliness-drive-with-mlas

नई दिल्ली : उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान में विश्वास नगर के विधायक ओम प्रकाश शर्मा, गांधी नगर के विधायक अनिल वाजपेयी, कोंडली विधायक कुलदीप कुमार, त्रिलोकपुरी विधायक रोहित कुमार और कृष्णा नगर विधायक एसके बग्गा शामिल हुए. सभी ने निगम कर्मचारियों के साथ साफ-सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया.

कड़कड़डूमा मार्केट में विशेष सफाई अभियान में विधायक ओम प्रकाश शर्मा के साथ ही शाहदरा साउथ जोन की डिप्टी कमिश्नर वंदना राव के अलावा आरडब्ल्यूए पदाधिकारी व मार्केट एसोसिएशन के साथ ही स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. इस दौरान नगर निगम की टीम ने कड़कड़डूमा, डीडीए मार्केट और उसके आसपास इलाकों में सफाई की. साथ ही अतिक्रमण हटाया और पानी का छिड़काव भी किया. एंटी मलेरिया दवाओं का छिड़काव करने के साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया. इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि सफाई के बिना इंसान का जीवन अधूरा है. महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता का संदेश दिया है.



वंदना राव ने कहा कि बुद्धवार को साउथ जोन की पांच विधानसभाओं में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान को वार्ड लेवल पर भी चलाया जाएगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके. इस अभियान में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है. साथ ही स्कूली बच्चों को भी शामिल किया गया. ताकि सभी को जागरूक किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.