अब बिना ड्राइवर दौड़ेगी दिल्ली की पिंक मेट्रो, देश की दूसरी लाइन

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 7:54 PM IST

driverless metro

दिल्ली मेट्रो की सबसे महत्वपूर्ण पिंक लाइन पर जल्द ही बिना चालक के मेट्रो दौडेगी. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी इसका उद्घाटन करेंगे.

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सबसे लंबी एवं महत्वपूर्ण पिंक लाइन जल्द ही बिना चालक के दौड़ने लगेगी. इसके लिए डीएमआरसी (DMRC) ने पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी (Hardeep Singh Puri) द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा. रेलवे सेफ्टी कमिश्नर द्वारा 58 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो (driverless metro) चलाने के लिए मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. गुरुवार को ही आम यात्री इस लाइन पर ड्राइवर के बिना मेट्रो सफर का लुत्फ उठा सकेंगे. इससे पूर्व मैजेंटा लाइन पर मेट्रो ड्राइवर के बिना चलती है.

जानकारी के अनुसार तीसरे फेज में बनी दिल्ली मेट्रो (delhi metro) की पिंक एवं मैजेंटा लाइन पर चालक रहित मेट्रो चलाने की सुविधा है. CBTC (Communication based train control) सिस्टम के जरिये इन दोनों ही लाइन पर बिना चालक के सुरक्षित सफर हो सकता है.

delhi metro
दिल्ली मेट्रो

डीएमआरसी ने लगभग एक साल पहले जनकपुरी पश्चिम से लेकर बॉटनिकल गार्डन के बीच 37 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन पर चालक रहित मेट्रो सेवा (driverless metro service) शुरू की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने इसका उद्घाटन किया था. लगभग एक साल से बिना किसी परेशानी के मैजेंटा लाइन (Magenta Line) पर बिना चालक के मेट्रो चल रही है. इसी कड़ी में अब मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच चलने वाली पिंक मेट्रो को भी चालक रहित चलाने की तैयारी चल रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मेट्रो व बसों में खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे लोग, डीडीएमए ने दी अनुमति

डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार, रेलवे सेफ्टी कमिश्नर द्वारा चालक रहित मेट्रो का निरीक्षण हो चुका है. उन्होंने इस पर बिना चालक मेट्रो चलाने की अनुमति भी दे दी है. अनुमति मिलने के बाद डीएमआरसी पिंक लाइन (dmrc pink line) पर भी चालक रहित मेट्रो का परिचालन आगामी गुरुवार से करने जा रही है. इसकी शुरुआत से दिल्ली में लगभग 95 किलोमीटर चालक रहित मेट्रो का सफर शुरू हो जाएगा.

Last Updated :Nov 23, 2021, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.