ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस पर यह मेट्रो स्टेशन और पार्किंग रहेंगे बंद

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 2:04 PM IST

गणतंत्र दिवस के मौके पर मेट्रो की येलो लाइन सेवा में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए बदलाव किया जाएगा. हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के बीच केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एग्जिट बंद होगा. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल येलो और वायलेट लाइन पर इंटरचेंज के लिए किया जा सकेगा. पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8:45 से लेकर दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एग्जिट बंद रहेगी.

metro parking and some stations will be closed during republic day parade
metro parking and some stations will be closed during republic day parade

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के चलते मेट्रो की येलो लाइन (metro stations at yellow line will be closed during parade) पर कुछ स्टेशन बंद किये जायेंगे. इसके साथ ही मेट्रो की सभी पार्किंग को भी बंद रखा जाएगा. DMRC ने लोगों से अपील की है कि वह इसे ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा प्लान करें.


DMRC के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, गणतंत्र दिवस के मौके पर मेट्रो की येलो लाइन सेवा में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए बदलाव किया जाएगा. हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के बीच केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एग्जिट बंद होगा. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल येलो और वायलेट लाइन पर इंटरचेंज के लिए किया जा सकेगा. पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8:45 से लेकर दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एग्जिट बंद रहेगी.

पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8:45 से लेकर दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एग्जिट बंद रहेगी.
पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8:45 से लेकर दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एग्जिट बंद रहेगी.
दिल्ली मेट्रो में सभी पार्किंग को 25 जनवरी की सुबह 6 बजे से लेकर सुबह 26 जनवरी की दोपहर 2 बजे तक पूरी तरीके से बंद रखा जाएगा. यहां पर किसी भी प्रकार की गाड़ी को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वह अपनी गाड़ी को इस दौरान पार्किंग में खड़ा न करें. ऐसी गाड़ियों को पुलिस जब्त कर लेगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.