ETV Bharat / city

प्रशासन के साथ बैठक में नहीं बनी बात, 13 दिसंबर से हड़ताल पर जाएंगे MCD कर्मचारी

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:55 PM IST

13 दिसंबर से MCD के सभी कर्मचारी और पेंशन कर्ता अपने हक की मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं. जिनकी संख्या तकरीबन एक लाख बताई जा रही है. नॉर्थ एमसीडी के सभी दफ्तरों के साथ निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में भी कर्मचारियों के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे.

http://10.10.50.70//delhi/10-December-2021/dl-nrd-01-employeestrike-vis-7206718_10122021183454_1012f_1639141494_1021.jpg
http://10.10.50.70//delhi/10-December-2021/dl-nrd-01-employeestrike-vis-7206718_10122021183454_1012f_1639141494_1021.jpg

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 13 दिसंबर यानी सोमवार से दिल्ली के लोगों की परेशानी बढ़ने जा रही है. इसका प्रमुख कारण नॉर्थ एमसीडी के तकरीबन एक लाख कर्मचारियों ओर पेंशनकर्ताओ को समय पर वेतन एवं पेंशन न मिलने और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल(North MCD employees strike) पर जाना है. 13 दिसंबर से शुरू हो रही निगम कर्मचारियों (MCD employees) की हड़ताल के बाद दिल्ली वासियों को निगम द्वारा मुहैया कराई जा रही 50 सुविधाओं के ऊपर पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

काफी लंबे समय से दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है. जिसकी वजह से निगम अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे पा रही है और अब निगम में कार्यरत कर्मचारियों की वेतन न मिलने से आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा खराब हो चुकी है. जिसके चलते अब निगम में काम करने वाले कर्मचारियों को मजबूरन 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. आज निगम कर्मचारियों की यूनियन कनफेडरेशन ऑफ ऑल एमसीडी एम्पलाई यूनियन (Union Confederation of all MCD Employees) और निगम प्रशासन (MCD administration) के बीच ढाई घंटे तक अहम बैठक भी चली.

13 दिसंबर से हड़ताल पर जाएंगे MCD कर्मचारी

उसके बावजूद भी कर्मचारियों की परेशानियों और वेतन की समस्या को लेकर कोई हल नहीं निकला. जिसके बाद अब 13 दिसंबर को कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना तय है. गौरतलब है कि 13 दिसंबर से एमसीडी के सभी कर्मचारी और पेंशन कर्ता अपने हक की मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं. जिनकी संख्या तकरीबन एक लाख (one lakh employees on strike) बताई जा रही है. नॉर्थ एमसीडी के सभी दफ्तरों के साथ निगम मुख्यालय सिविक सेंटर (MCD headquarters, civic center) में भी कर्मचारियों के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite strike) पर बैठेंगे. निगम कर्मचारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उन्हें उनके हक का पूरा बकाया वेतन नहीं मिलता और मांगों को लेकर कोई हल नहीं निकलता तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.

ये भी पढे़ं: हड़ताल पर जाने से पहले प्रशासन के साथ नॉर्थ MCD कर्मचारियों की बैठक


नॉर्थ एमसीडी विभिन्न तरह की 50 सुविधाएं (50 essential services provided by North MCD) उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में जनता को मुहैया कराती है. निगम कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से इन 50 विभिन्न सुविधाओं के ऊपर भी बुरा असर पड़ सकता है. जिसमें साफ-सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि सुविधाएं प्रमुख हैं.

फिलहाल इतना तो साफ है कि सोमवार यानी 13 दिसंबर से नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारी पूरी तरीके से काम बंद कर हड़ताल पर जाने वाले हैं. जिसके चलते न सिर्फ दिल्ली के अंदर हालात बिगड़ सकते हैं बल्कि लोगों को नगर निगमों के द्वारा मिलने वाली 50 से अधिक सुविधाओं के ऊपर भी बुरा असर पड़ेगा. जिससे दिल्ली की व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.