ETV Bharat / city

LG ने सिसोदिया को भेजा जवाबी लेटर, लगाए गए आरोप को बताया निराधार

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 2:59 AM IST

delhi lg write letter to deputy cm sisodia
मनीष सिसोदिया और उपराज्यपाल अनिल बैजल

दिल्ली की चुनी हुई सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों को लेकर जंग तेज होती जा रही है. इस मुद्दे पर अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लेटर का उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जवाब दिया है. बता दें कि सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बिना मंत्रियों को सूचित किए अधिकारियों को सीधे आदेश दिए जा रहे हैं, जिसे उपराज्यपाल ने निराधार बताया है.

नई दिल्ली: दिल्ली वालों के हित में लिए गए फैसलों को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल तथा केजरीवाल सरकार के बीच टकराव का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा था. जिसमें सिसोदिया ने उल्लेख किया था कि दिल्ली की निर्वाचित सरकार के अधिकार क्षेत्र के विषयों में बिना मंत्रियों के इजाजत के उपराज्यपाल अधिकारियों की बैठक बुलाते हैं. आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल संबंधित विभागीय मंत्री को सूचित किए बिना विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हैं और उन पर निर्देशों को लागू करने का दबाव भी बनाया जा रहा है.

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गुरुवार को मनीष सिसोदिया को छह पन्ने का जवाबी पत्र लिखा है. इस पत्र में उपराज्यपाल ने संविधान व अदालत प्रदत अपने अधिकारों का भी विस्तार से जिक्र किया है और कहा है कि वह दिल्ली के लोगों की सेवा में अपने संवैधानिक कर्तव्य और लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वे आगे भी करते रहेंगे.

delhi lg write letter to deputy cm sisodia
LG ने सिसोदिया को भेजा जवाबी लेटर


बता दें कि 17 जुलाई को मनीष सिसोदिया द्वारा लिखे गए इस पत्र के जवाब में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बृहस्पतिवार को सिसोदिया को पत्र लिखकर इन आरोपों को निराधार बताया है. उपराज्यपाल ने कहा है कि यह पत्र तथ्यहीन, निराधार है वे इसका पुरजोर खंडन करते हैं. उपराज्यपाल ने सिसोदिया को लिखे पत्र में कहा है कि उपराज्यपाल कार्यालय भारत के संविधान और लोकतंत्र के सिद्धांतों के प्रति सर्वोच्च सम्मान रखता है तथा दिल्ली में संवैधानिक पद्धति से कार्य विभाजन से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें: 'बिना मंत्रियों को सूचित किए अधिकारियों को दिए जा रहे आदेश', सिसोदिया ने एलजी को लिखी चिट्ठी


सिसोदिया को लिखे पत्र में उपराज्यपाल ने लिखा है कि गत महीनों में उन्होंने जो मीटिंग बुलाई वह संवैधानिक प्रावधानों और जिम्मेदारियों के दायरों में शामिल है. दिल्ली में शासकीय एजेंसियों की बहुलता और राज्य व राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियों में आपसी समन्वय करने की आवश्यकता को देखते हुए इन बैठकों का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय जनहित में इसकी योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन को सुगम और समन्वित करना है.

उपराज्यपाल ने कहा है कि संवैधानिक पदाधिकारी के रूप में और सरकारों के साधन तथा समान उद्देश्यों की प्राप्ति व आम जनता के कल्याण के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए वह महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक बुलाते हैं. लेकिन इस प्रकार का कोई मुद्दा कभी नहीं उठाया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा आयोजित समीक्षा बैठकों के माध्यम से शहर के बेहतर शासन के लिए विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय और सामंजस्य की भावना को बढ़ावा देने के मूल उद्देश्य और उनके परिणाम की सराहना करने की बजाय उपमुख्यमंत्री ने उनके ऊपर गलत आक्षेप लगाए हैं.

delhi lg write letter to deputy cm sisodia
LG ने सिसोदिया को भेजा जवाबी लेटर

उपराज्यपाल ने लिखा है कि कारण चाहे जो रहा हो पर संवैधानिक पदाधिकारियों की भूमिका तथा जिम्मेदारियों से संबंधित विषयों की संवेदनशीलता को देखते हुए यह पत्र सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए था. बल्कि इस मसले पर वे उनसे मिलकर व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर सकते हैं दूर कर सकते थे.

delhi lg write letter to deputy cm sisodia
LG ने सिसोदिया को भेजा जवाबी लेटर
सिसोदिया को लिखे पत्र में उपराज्यपाल ने साफ कहा है कि वे संविधान द्वारा सौपे गए अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं और अपने कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार पिछले 3 महीनों में बुलाई गई विभिन्न बैठकों का विवरण उद्देश्य उपलब्ध कराने में उन्हें कोई संकोच नहीं है. वर्तमान में व्याप्त कोविड-19 के मद्देनजर देशभर में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 लागू है. महामारी की स्थिति, उसकी दूसरी लहर के दौरान हमारे अनुभव तथा तीसरी लहर की संभावनाओं की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए भविष्य में होने वाले मामलों की वृद्धि से निपटने की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने तीन बैठकें बुलाई थी. उसमें राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा दी गई सलाह के प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारी सबको दी गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के अलावा स्वयं मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. बैठक में स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, स्थानीय निकाय सहित अन्य विभागों एजेंसियों ने भाग लिया था.


ये भी पढ़ें: केंद्र ने किया ऑक्सीजन-मिस मैनेजमेंट, बनाने दें कमेटी, कराएंगे जांच: सिसोदिया

उपराज्यपाल ने सिसोदिया को लिखे पत्र में साफ तौर पर कहा कि वह दिल्ली के लोगों की सेवा में अपने संवैधानिक कर्तव्य और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति दृढ़ और प्रतिबद्ध हैं तथा वह निरंतर अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे. सिसोदिया ने जिस तरह मंत्रियों की सहमति के बगैर अधिकारियों की मीटिंग बुलाने का आरोप लगाया है वह जनहित में किए गए कार्यों के लिए एक पक्षपातपूर्ण नजरिया उनका दिखाता है.

Last Updated :Jul 23, 2021, 2:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.