ETV Bharat / city

राज निवास में नहीं सड़कों पर जनता के बीच नजर आऊंगा : विनय कुमार सक्सेना

author img

By

Published : May 26, 2022, 5:14 PM IST

राज निवास में नहीं सड़कों पर जनता के बीच नजर आऊंगा : विनय कुमार सक्सेना
राज निवास में नहीं सड़कों पर जनता के बीच नजर आऊंगा : विनय कुमार सक्सेना

दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि मैं आपके मध्यम से एक बात कहना चाहता हूं कि 'आपस में लड़े, खून भी बहाया है बहुत पर जो कुछ भी हुआ है उससे अच्छा है भुला दो, हिंदू हैं न मुस्लिम न सिख न ईसाई, सैदा हैं वतन पर दुनिया का दिखा दो, आपस में लड़े खून भी बहाया है बहुत पर जो कुछ भी हुआ है अच्छा है भुला दो. मिलजुलकर भला क्या कुछ नहीं हो सकता बखूबी आवाज में हर शख्स की आवाज मिला दो.

नई दिल्ली : दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने शपथ दिलाई. वहीं उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि आज सबसे पहले राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री का आभार प्रकट करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस दायित्व के काबिल समझा. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) की पद की शपथ ली है. पर मैं दिल्ली के हर नागरिक को यह कहना चाहता हूं कि मैं उपराज्यपाल के पद की हैसियत से नहीं बल्कि लोकल गार्जियन की हैसियत से काम करूंगा.

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि आप मुझे राज निवास में कम सड़कों पर ज्यादा देखेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कुछ समस्याएं हैं, इसमें सबसे बड़ी हैं जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, नॉइज प्रदूषण. इसको हम दिल्ली सरकार, भारत सरकार और लोकल जनता के साथ मिलकर खत्म करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली का एक बहुत बड़ा तबका गरीब है, असंगठित सेक्टर में काम करता है, उसे हम ट्रेनिंग देने की कोशिश करेंगे. टूल्स और इक्विपमेंट देकर उन्हें सशक्त किया जाएगा. साथ ही कहा कि सबका साथ सबका विश्वास जो भावना है उसको लेकर साथ चलेंगे. वहीं विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि मैंने दिल्ली में कुछ समय से देखा है कि दिल्ली में बहुत सारे दंगे हुए हैं.

मैं उपराज्यपाल के पद की हैसियत से नहीं बल्कि लोकल गार्जियन की हैसियत से काम करूंगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आपके मध्यम से एक बात कहना चाहता हूं कि 'आपस में लड़े, खून भी बहाया है बहुत पर जो कुछ भी हुआ है उससे अच्छा है भुला दो, हिंदू है न मुस्लिम न सिख न ईसाई, सेदा हैं वतन पर दुनिया का दिखा दो, आपस में लड़े खून भी बहाया है बहुत पर जो कुछ भी हुआ है अच्छा है भुला दो. मिलजुलकर भला क्या कुछ नहीं हो सकता बखूबी आवाज में हर शख्स की आवाज मिला दो. साथ ही उन्होंने कहा कि सब मिलजुल कर दिल्ली को खूबसूरत शहर बनाने का प्रयास करें. दिल्ली को सिटी ऑफ जॉय, सिटी ऑफ फ्लावर बनाने के लिए सभी को काम करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.