द्वारका में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेगी खेलने और मनोरंजन की सुविधा

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 5:08 PM IST

delhi news

दिल्ली के द्वारका में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाला स्पोट्स कॉम्प्लेक्स बनने जा रहा है. इसमें क्रिकेट सह फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) ने इसकी आधारशिला रखी.

नई दिल्ली : दिल्ली की उपनगरी द्वारका में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Dwarka Sport Complex) में क्रिकेट सह फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. 51 एकड़ में फैला इस कॉम्प्लेक्स में 30 हजार लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता होगी. इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बनाने की शुरुआत से द्वारका के लोगों में काफी खुशी है.

द्वारका सेक्टर-19 बी में बनने वाले इस स्टेडियम के जनवरी 2026 में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) ने इसकी नींव की आधारशिला रखी. इस मौके पर सासंद प्रवेश वर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस स्टेडियम का निर्माण पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. जिसे डीडीए, रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी ओमैक्स के साथ मिल कर बनाएगी. 350 करोड़ रुपए के निर्धारित बजट वाले इस प्रोजेक्ट को तीन सालों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

द्वारका में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

इस स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल और क्रिकेट मैच के अलावा कई इंडोर गेम्स, जैसे स्विमिंग, टेनिस, बैडमिंटन, स्कवॉश और टेबल टेनिस जैसे गेम्स भी खेले जा सकेंगे, जिसमें दो हजार लोग एक साथ शामिल हो सकेंगे. इसके लिए क्लब में तीन हजार लोग सदस्य हों, उन्हें इनइंडोर गेम्स को खेलने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा स्थानीय समूहों को 'पे एंड प्ले' के आधार पर भी खेलने के लिए अनुमति दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें : द्वारका में मेट्रो लाइन के नीचे बने पार्क का हो रहा सौंदर्यीकरण, लोगों में खुशी

यहां पर कई कॉमर्शियल फैसिलिटी भी होंगी, जिनमें शॉपिंग स्टोर, होटल और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं भी यहां आने वाले लोगों को मिलेंगी. निश्चित ही आने वाले समय में ये द्वारका ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली के लोगों के लिए खाने-पीने और परिवार के साथ आनंद के पल बिताने लिए एक मनोरंजक और महत्वपूर्ण स्थान साबित होगा. दिल्ली की पॉश उपनगरी द्वारका की विशेषताओं में और इजाफा करेगा.

ये भी पढ़ें : द्वारका: पार्क की टूटी बाउंड्री बनवाने के साथ पत्थर लगवाने का काम शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.