ETV Bharat / city

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा

author img

By

Published : May 18, 2022, 5:17 PM IST

Updated : May 18, 2022, 6:00 PM IST

delhi-lg-anil-baizal-resigned
delhi-lg-anil-baizal-resigned

17:15 May 18

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सूत्रों के मुताबिक इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. उनका कार्यकाल 5 वर्ष 4 महीने का रहा है. अनिल बैजल 1969 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. वे दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल बने थे. वह कई मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दिया. बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेज दिया है. बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. उनका कार्यकाल 5 वर्ष 4 महीने का रहा है.

उपराज्यपाल अनिल बैजल और आम आदमी पार्टी के बीच कई मामलों को लेकर अकसर टकराव की स्थिति देखने को मिली है. प्रशासन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनका अधिकारों को लेकर मतभेद देखने को मिला. उन्होंने दिल्ली सरकार की एक हजार बसों की खरीद की प्रक्रिया की जांच को लेकर तीन सदस्यीय एक कमेटी भी बनाई थी. बीजेपी इस मामले को लेकर लगातार CBI जांच की मांग कर रही थी. उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यकाल में दिल्ली सरकार के बीच कई बार मामलों को लेकर मतभेद देखने को मिली है, जिसमें राशन की होम डिलीवरी, सीसीटीवी शामिल हैं.


बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वर्ष 2017 जनवरी में कार्यभार संभाला था. उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 को पूरा हो गया था. हालांकि दिल्ली के उप राज्यपाल का कार्यकाल निश्चित नहीं होता है.

Last Updated : May 18, 2022, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.