ETV Bharat / city

सिस्टम अपग्रेड का मिल रहा लाभ, जलबोर्ड ने एक दिन में 956 एमजीडी वाटर फिल्ट्रेशन का बनाया रिकॉर्ड!

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 10:23 PM IST

दिल्ली जल बोर्ड ने रिकॉर्ड 956 एमजीडी पानी उत्पादन किया. जलमंत्री सत्येन्द्र जैन बताते हैं कि नए वॉटर फ़िल्टर के चालू होने का असर है. चंद्रावल डब्ल्यूटीपी ने 100 एमजीडी जल उत्पादन की उपलब्धि हासिल किया है. सिस्टम को कुशल और मजबूत बनाने के लिए पुराने तरीकों से चलने वाले संयंत्रों को अब अपग्रेड किया जा रहा है.

दिल्ली जल बोर्ड
दिल्ली जल बोर्ड

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार दिल्ली निवासियों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति करने के अपने लक्ष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर है. दिल्ली के जल मंत्री एवं दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने एक ट्वीट कर कहा कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने रिकॉर्ड मात्रा में पानी का उत्पादन करके एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. दिल्ली में जल उत्पादन बढ़कर 956 एमजीडी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि नए वॉटर फ़िल्टर के चालू होने के साथ, चंद्रवाल डब्ल्यूटीपी ने रिकॉर्ड 100 एमजीडी के आंकड़े को पार कर लिया। धीरे- धीरे, दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली वासियों को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है.

आमतौर पर दिल्ली में दैनिक जल उत्पादन औसतन 940 - 945 एमजीडी रहता है, लेकिन सोमवार को जब सभी वॉटर ट्रीटमेंट ने अपनी क्षमता के पीक पर काम करना चालू किया तो यह बढ़कर 956 एमजीडी हो गया. दिल्ली में पानी के इस उत्पादन से आपूर्ति में कई गुना उछाल आया है. दिल्ली में सभी नौ जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) अपनी चरम क्षमता पर काम कर रहे हैं. इसलिए दिल्ली जल बोर्ड यह उपलब्धि हासिल कर पाया है. यह डब्ल्यूटीपी वजीराबाद, चंद्रवाल, भागीरथी, सोनिया विहार, हैदरपुर, नांगलोई, द्वारका, बवाना और ओखला में स्थित हैं.

इसे भी पढ़ें: जल बोर्ड के काम से लग रहा जाम, लोग हो रहे पेरशान



दिल्ली सरकार ने अपने जल उपचार संयंत्रों को नए और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर उन्हे अपग्रेड किया है. इन संयंत्रों में लगे नए सैंड फिल्टर पानी की सफाई में बदलाव ला रहे हैं. इससे चंद्रवाल जल उपचार संयंत्र को पहले दर्ज किए गए 94 एमजीडी की तुलना में 100 एमजीडी के जल उत्पादन रिकॉर्ड को पार करने में मदद मिली है. इसी तरह, हैदरपुर डब्ल्यूटीपी में सोमवार को रिकॉर्ड 235.45 एमजीडी जल का उत्पादन हुआ, जबकि नांगलोई डब्ल्यूटीपी में 43.69 एमजीडी जल उत्पादन दर्ज की गई. मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सिस्टम को कुशल और मजबूत बनाने के लिए पुराने तरीकों से चलने वाले संयंत्रों को अब अपग्रेड किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.