ETV Bharat / city

गर्मियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने जारी किया समर एक्शन प्लान

author img

By

Published : May 15, 2020, 7:46 PM IST

समर एक्शन प्लान के संबंध में दिल्ली जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के समय जब जब पूरी दिल्ली एक तरह से लॉकडाउन है. ऐसे में दिल्लीवासियों की पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने समर एक्शन प्लान लॉन्च किया है.

delhi jal board launch summer action plan
दिल्ली जल बोर्ड ने जारी किया समर एक्शन प्लान

नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में लगभग 2 करोड़ दिल्लीवासियों तक साफ पानी पहुंचाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने समर एक्शन प्लान लॉन्च किया है. जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समर एक्शन प्लान का निर्माण गर्मियों को ध्यान में रखकर किया गया है जब पानी की मांग सबसे ज्यादा होती है.



हर घर तक पहुंचेगा पानी

समर एक्शन प्लान के संबंध में दिल्ली जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के समय जब जब पूरी दिल्ली एक तरह से लॉकडाउन है. ऐसे में दिल्लीवासियों की पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने समर एक्शन प्लान लॉन्च किया है. अधिकारी ने आगे बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा की अध्यक्षता में इस प्लान को लॉन्च किया गया है.

दिल्ली जल बोर्ड ने जारी किया समर एक्शन प्लान

जिसके अंतर्गत दिल्ली में 254 अतिरिक्त ट्यूबवेल लगाए गए हैं. जिसके बाद दिल्ली में दिल्ली जल बोर्ड के ट्यूबल की संख्या 4910 हो गई है.



समर एक्शन प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की सूची :

1. दिल्ली में पानी की सुचारू रूप से आपूर्ति के लिए 4 नए भूमिगत जलाशयों का निर्माण किया गया है. यह जलाशय पश्चिम कमल विहार, सोनिया विहार, मुंडका तथा महिपालपुर में स्थित है, जिससे पश्चिमी तथा मध्य दिल्ली के क्षेत्रों में पानी आपूर्ति में सुधार हुआ है.

2. पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पानी की सुचारू रूप से आपूर्ति के लिए 254 अतिरिक्त ट्यूबवेल भी लगाए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में दिल्ली जल बोर्ड के लगभग 4910 ट्यूबवेल हो गए हैं.


1077 पानी के टैंकरों से की जाएगी आपूर्ति

जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गर्मी के मौसम में अगर किसी क्षेत्र में पानी की कमी सामने आती है तो दिल्ली जल बोर्ड के लगभग 1077 पानी के टैंकरों के माध्यम से वह पानी की आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और 420 किराए के वाटर टैंकरों की भी सेवा ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.