ETV Bharat / city

नेहरू प्लेस मार्केट में ऑड-इवन फॉर्मूले के तहत खुलीं दुकानें, भीड़ में आई कमी

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 5:23 PM IST

नेहरू प्लेस मार्केट में ऑड-इवन फार्मूले के तहत खुली दुकाने
नेहरू प्लेस मार्केट में ऑड-इवन फार्मूले के तहत खुली दुकाने

दिल्ली के आईटी मार्केट नेहरू प्लेस में ऑड-इवन फार्मूले के तहत दुकानें खोली जा रही हैं. आम दिनों की अपेक्षा लोगों की संख्या में भी भारी कमी नजर आ रही है.

नई दल्ली : कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के चलते पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं. बाजारों में भीड़ को कम करने के लिए ऑड-इवन भी लागू किया गया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत के टीम ने मंगलवार को देश के सबसे बड़े आईटी मार्केट नेहरू प्लेस की ग्राउंड रिपोर्ट की.

नेहरू प्लेस मार्केट में ऑड-इवन फार्मूले के तहत खुली दुकाने
नेहरू प्लेस मार्केट में ऑड-इवन फार्मूले के तहत दुकानों को खोला जा रहा है. वहीं यहां पर आम दिनों की अपेक्षा काफी कम संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. नेहरू प्लेस मार्केट में 20,000 से अधिक दुकानें और ऑफिस हैं. यहां लाखों की संख्या में लोग प्रतिदिन आम दिनों में आते हैं, लेकिन कोरोना के कारण लगाए गए पाबंदियों की वजह से मार्केट में लोगों की संख्या काफी कम नजर आ रही हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले गंभीर हो रहे हैं, जहां तेजी से कोरोना के मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. वहीं संक्रमण दर 25 फ़ीसदी तक पहुंच चुका है. वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. बता दें राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली में पाबंदियों को बढ़ाया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.