ETV Bharat / city

लम्पी वायरस से बचाव के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 1:09 PM IST

दिल्ली में मवेशियों में लम्पी वायरस से फैल रही बीमारी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने हस्तक्षेप किया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD and Delhi governmen) से जवाब मांगा है. मामले की सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी.

लम्पी वायरस से बचाव के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब
लम्पी वायरस से बचाव के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने मवेशियों में लम्पी वायरस से फैल रही बीमारी को लेकर दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD and Delhi government) से जवाब मांगा है. कोर्ट सामाजिक कार्यकर्ता अजय गौतम की ओर से दाखिल एक पीआईएल की सुनवाई कर रहा था, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डॉक्टरों की एक टीम गठित कर मवेशियों में फैल रही त्वचा रोग से निपटने की मांग की गई है. याचिका में जानवरों को जल्द से जल्द वैक्सीन देने और उनके इलाज की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिए जाने की मांग की गई है. कोर्ट ने इस मामले को 14 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में भी लंपी वायरस ने दी दस्तक, सामने आए 173 मामले, हेल्पलाइन नंबर जारी

अब तक हो चुकी है 7 हजार गायों की मौत : बुधवार को मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने सुनवाई की. पीठ ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से जवाब मांगा है और मामले को आगे के विचार के लिए 14 अक्टूबर को सूचीबद्ध किया है. सामाजिक कार्यकर्ता अजय गौतम की ओर से दायर याचिका में तर्क दिया गया कि कई राज्यों में अब तक लगभग 7,000 गायों की मौत हो चुकी है और यह बीमारी अब दिल्ली में भी फैल रही है. गौतम ने अधिकारियों से रोगों के प्रसार को रोकने के लिए तुरंत एंटी-डॉट्स और टीकों की व्यवस्था करने और मामलों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस आरक्षित करने का निर्देश देने की मांग की.

बीमारी ने दिल्ली में भी दी दस्तक : गौतम ने गायों को सम्मान के साथ दफनाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराने के लिए भी प्रार्थना की ताकि मृत जानवर के शरीर का कोई हिस्सा न हटाया जाए. याचिका में कहा गया है कि पूरे देश में फैल रही इस बीमारी ने अब दिल्ली में भी दस्तक दे दी है और यहां की गायों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है. इन संक्रमित गायों को जल्द से जल्द उपचार की सख्त जरूरत है. यह बीमारी महामारी में बदल सकती है. इसलिए, मवेशियों में इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें :-लंपी वायरस की दस्तक ने बढ़ाई पशुपालकों की चिंता, दिल्ली सरकार ने कंट्रोल रूम नंबर जारी किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.