ETV Bharat / city

फिल्म ब्रम्हास्त्र के अनाधिकृत स्ट्रीमिंग करने वाले 18 वेबसाइट पर रोक का आदेश

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 3:06 PM IST

सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म ब्रम्हास्त्र के अनाधिकृत स्ट्रीमिंग करने वाले 18 वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. याचिका स्टार इंडिया ने दायर किया था. unauthorized streaming of film Brahmastra

delhi news in hindi
फिल्म ब्रम्हास्त्र के अनाधिकृत स्ट्रीमिंग

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म ब्रह्मास्त्र-पार्ट वन शिवा की अनाधिकृत रूप से प्रसारण करने वाले 18 वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने ये आदेश दिया.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि फिल्म की पाइरेसी हर हाल में बंद होनी चाहिए. याचिका इस फिल्म का प्रोडक्शन और प्रमोशन कर रहे स्टार इंडिया ने दायर किया था. याचिका में कहा गया था कि 18 वेबसाइट उनकी फिल्म का अनाधिकृत प्रसारण कर रहे हैं. ऐसा करना कॉपीराइट कानून का खुलेआम उल्लंघन है.

याचिका में मांग की गई थी कि इन 18 वेबसाइट को फिल्म का अनाधिकृत प्रसारण पर रोक लगाने का दिशानिर्देश जारी किए जाएं. ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होनी है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.

बता दें कि ब्रम्हास्त्र पौराणिक-फंतासी फिल्म है, जिसके सेट पर आलिया भट्ट और रणबीर को प्यार हो गया. दोनों ने साल की शुरुआत में 14 अप्रैल को शादी कर ली. रणबीर, आलिया और अयान इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और साउथ एक्टर नागार्जुन भी मुख्य रोल में हैं.

ये भी पढ़ें : Brahmastra Deva Deva Song Out: आग से खेलता दिखा 'ब्रम्हास्त्र' का शिवा

Last Updated : Sep 5, 2022, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.