ETV Bharat / city

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के बयान पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 1:07 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि सभी को कोरोना की वैक्सीन नहीं दी जाएगी. स्वास्थ्य सचिव के इस बयान पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने आपत्ति जताई है और कहा है कि सभी को कोरोना की वैक्सीन मिलनी चाहिए.

delhi health minister satyendra jain on corona vaccine
'सचिव कुछ और बोल रहे, केंद्र सरकार कुछ और, सबको दी जानी चाहिए वैक्सीन'

नई दिल्ली : सर्दियों में बढ़ती कोरोना की गम्भीरता के बीच अब सभी को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इसी बीच बीते दिन आए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के एक बयान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कल कहा कि पूरे देश के टीकाकरण की बात सरकार ने कभी नहीं कही. यानी सभी को कोरोना की वैक्सीन नहीं मिलेगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के बयान पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार


'सत्येंद्र जैन ने जताई आपत्ति'
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के इस बयान पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आपत्ति जताई है. सत्येंद्र जैन से जब इसे लेकर हमने सवाल किया, तो उनका कहना था कि अगर वैक्सीन सफल होती है, तो सभी को दी जानी चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का फैसला है. आपको बता दें कि बीते दिनों सत्येंद्र जैन ने कहा था कि हम पूरी दिल्ली को 3-4 हफ्ते में वैक्सीन लगा देंगे.

'सबके लिए मिले वैक्सीन'
लेकिन जब सबके लिए वैक्सीन मिलेगी ही नहीं फिर कैसे लगेगी, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार को सबके लिए वैक्सीन देनी चाहिए और हम फिर कह रहे हैं कि हम पूरी दिल्ली को 3-4 हफ्ते में वैक्सीन लगा देंगे. गौरतलब है कि बिहार चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणापत्र में हर बिहारवासी के लिए फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा किया था.


'सरकार की बात माननी चाहिए'
भाजपा के उस वादे पर तब सत्येंद्र जैन ने सवाल खड़े किए थे. आज इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार ने कुछ और कहा और सचिव अब कुछ और कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.