ETV Bharat / city

ऑमीक्रॉन को लेकर दिल्ली सरकार के इंतज़ाम, सार्वजनिक जगहों पर हो रही रैंडम टेस्टिंग

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 11:03 PM IST

दिल्ली सरकार ने वायरस को लेकर अपनी तैयारियां बढ़ा दी है. सार्वजनिक जगहों पर एक बार फिर रैंडम टेस्टिंग में गति पकड़ ली है. खासकर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं.

ऑमिक्रॉन
ऑमिक्रॉन

नई दिल्लीः दूसरे देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन को लेकर आ रही. खबरों के बीच दिल्ली सरकार ने वायरस को लेकर अपनी तैयारियां बढ़ा दी है. इसी क्रम में दिल्ली ही सार्वजनिक जगहों पर एक बार फिर रैंडम टेस्टिंग में गति पकड़ ली है. ख़ासकर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में दिल्ली आने वाले लोग आनंद विहार से बस पकड़ते हैं और यहाँ आकर उतरते हैं. बस अड्डे पर दिल्ली सरकार की टीमें तैनात हैं जो लोगों के रैंडम टेस्ट कर रही है. रैंडम टेस्टिंग में आरटीपीसीआर( RT-PCR) और एंटीजन(Antigen) दोनों ही टेस्ट किए जा रहे हैं. बताया गया कि एक दिन में यहाँ 1200 से 1500 टेस्ट किए जा रहे हैं.

बताया गया कि आनंद विहार बस अड्डे से अलग दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अन्य सार्वजनिक जगहों जैसे बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भी रैंडम टेस्टिंग के इंतज़ाम किए हैं. एयरपोर्ट पर पहले ही प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जा रही है जिसमें सरकार सख़्ती भी कर रही है. बीते दिनों में दिल्ली सरकार ने ऐसी कई एयरलाइन कंपनियों(airlines companies) को नोटिस भी दिया है जो इसमें ढील दे रही थी. सरकार का दावा है कि अस्पतालों से लेकर टेस्टिंग और ड्रेसिंग के मामले में भी सभी इंतज़ाम पूरे हैं.

ये भी पढे़ं: CDS General Bipin Rawat Demise: उत्तराखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित, CM ने दी श्रद्धांजलि

उधर राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 65 मामले सामने आए हैं. दिल्ली का पॉज़िटिविटी रेट 0.11 फ़ीसदी तक है. बीते 24 घंटे में यहाँ एक व्यक्ति ने महामारी के चलते जान गँवाई है. दिल्ली के पहले ऑमिक्रॉन संक्रमित मरीज़ पर दवाइयाँ असर कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक़, जल्द ही उसके पूरी तरह स्वस्थ होने की उम्मीद की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.