ETV Bharat / city

बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन की राह को दिल्ली सरकार बनाएगी आसान

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 10:58 PM IST

दिल्ली में केजरीवाल सरकार बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन Pension of elderly and disabled की राह और आसान करने जा रही है. इसके लिए पेंशन लाभार्थियों को पेंशन कार्ड जारी की जाएगी.

दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम Social Welfare Minister Rajendra Pal Gautam ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर बुजुर्ग और दिव्यांगों को जारी की जाने वाली पेंशन की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही लाभार्थियों की सुविधा के लिए पेंशन कार्ड को लेकर चर्चा की. समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बैठक के दौरान बुजुर्गों को दी जा रही पेंशन समेत विभिन्न सुविधाओं के बारे में चर्चा की, जिससे बुजुर्गों और दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन को और आसान बनाया जा सके. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से बुजुर्गों और दिव्यांगों को दी जा रही पेंशन की स्थिति की जानकारी लेते हुए समय-समय से पेंशन जारी करने के निर्देश दिए.

वहीं, बैठक के दौरान अधिकारियों का कहना था कि पेंशन योजना का लाभ ले रहे लाभर्थीयों को कॉल और नोटिस के माध्यम से प्रमाण पत्र के साथ उपस्थिति दर्ज कराने का अनुरोध किया गया है. इसमें से करीब 5 लाख 55 हजार लाभार्थियों में से करीब एक लाख 20 हजार लाभर्थियों ने उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है. इसके आधार पर उनकी छटनी की जा रही है. साथ ही लाभार्थी का आधार बेस्ड अकाउंट नंबंर भी जोड़ा जा रहा है.

समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि बुजुर्ग और दिव्यांगों को पेंशन योजना के बारे में जानकारी लेने या स्थिति जानने के लिए कार्यालय आना पड़ता है. पेंशन कार्ड जारी होने के बाद उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसके लिए पेंशन कार्ड जारी करने की तैयारी चल रही है, जिससे पेंशन कार्डधारी समय से पेंशन की जानकारी के साथ मिलने वाले और भी लाभों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. पेंशन योजना को मैन्युअल से ऑनलाइन करने की भी तैयारी चल रही है. इससे लाभार्थी पेंशन की स्थिति ऑनलाइन भी चेक कर सकेंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.